ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान कि प्रक्रिया समाप्त

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर आज जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस कप्तान हृदयकांत ने समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में डीएम ने कहा कि सभी बीसो प्रखंडों में शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न करा किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रखंड से गड़बड़ी कि शिकायत नहीं मिली है। डीएम ने बताया कि बिहार विधान परिषद चुनाव में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में थे।
उम्मीदवारों में इंडियन नेशनल कांग्रेस से अविनाश कुमार, भारतीय जनता पार्टी से तरुण कुमार, राष्ट्रीय जनता दल से रोमा भारती, विकास शील इंसान पार्टी से आदर्श कुमार, निर्दलीय से केशव कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, देव नारायण सिंह एवं पवन कुमार पासवान का नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद का चुनाव आज अहले सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक जारी रहा। उन्होंने बताया कि इस दफा जन प्रतिनिधियों ने मतदान में जमकर भाग लिया जो काफिले तारीफ है। डीएम ने बताया कि बीसो प्रखंड मिलाकर कुल 5568 मतदाता थे। जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान के पश्चात सभी मत पेटियो को जितवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में सुरक्षित
रखा गया है। आगामी 7 अप्रैल को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि आज बिहार विधान परिषद चुनाव में कुल मिलाकर 97.99 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रेस वार्ता के अवसर पर डीएम योगेंद्र सिंह के अलावा पुलिस कप्तान हृदयकांत, डीपीआरओ ऋषव राज आदि अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

समस्तीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार हाईवा ने मां-बेटे को कुचला

ETV News 24

श्रीरामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए ले रहें हैं सहयोग

ETV News 24

रोटरी_सदस्यों ने किया 71 युनिट्स रक्तदान

ETV News 24

Leave a Comment