ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रोटरी_सदस्यों ने किया 71 युनिट्स रक्तदान

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

वाराणसी में दिव्य काशी भव्य काशी के उपलक्ष्य में 19 दिसम्बर को स्थानीय शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय अस्पताल में वाराणसी के सभी रोटेरियन नर सेवा को चरितार्थ करते हुए 120 रोटेरियन्स ने अपना पंजीकरण कराया। जिससे 20 रोटेरियन्स 1 सप्ताह के अंदर वैक्सीन लेने के कारण रक्तदान से वंचित हो गए। वही अन्य रोटेरियन्स सुगर, हाई बीपी, थाईराइड तथा हीमोग्लोबिन की कमी के कारण रक्तदान नही कर पाए। मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रसन्ना कुमार ने रोटेरियन्स के प्रति अपना आभार जताते हुए कहा कि रोटरी विश्व व्यापी संगठन है, और हमेशा मानवता की सेवा के लिए आगे चलकर कार्य करती है। आज सभी रक्तदाताओं को मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूँ तथा रोटेरियन राजेश गुप्ता जी SDP मशीन लगवाने की मुहिम रंग लाई है तथा बहुत ही जल्द मण्डलीय अस्पताल में सिंगल डोनर्स प्लेटलेट्स मशीन भी लग जायेगी। मण्डल सचिव दीपक अग्रवाल तथा मण्डल रक्तदान चेयरमैन राजेश गुप्ता ने बताया कि हमारा लक्ष्य 108 युनिट्स का था । क्लब के सभी सदस्यों द्वारा इस पुनीत कार्य में प्रतिभागन सुनिश्चित किया। क्लब के अध्यक्ष और सह मंडलाध्यक्ष की टीम को आज बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वाधिक रक्तदान करने वाले क्लब क्रमशः शिवाय, डाउनटाउन, वृंदा को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में सह मण्डलाध्यक्ष प्रशांत नागर, सह मण्डलाध्यक्ष रचना जैन, सह मण्डलाध्यक्ष संजय जायसवाल, सह मण्डलाध्य एस सी बागला, सह मण्डलाध्य राजीव पाण्डेय, नॉर्थ के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित गुप्ता, गंगा के अध्यक्ष अरविंद जैन,ईस्ट के प्रभाकर जायसवाल, डाउन टॉउन संदीप अग्रवाल, शिवाय के अध्यक्ष सर्वेश राय, कबीर के अध्यक्ष अमर चंद अग्रवाल, शिव गंगा के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र, काशी के अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश जायसवाल, सेंट्रल के सचिव जीवन खन्ना वृंदा की पूर्व अध्यक्ष रचना जैन ने अपने अपने क्लब के सदस्यों का डोनेशन करवाया। विशेष सहयोग राजू राय, राहुल सिंह, तथा ब्लड बैंक से डॉक्टर हर्ष सिंह, डॉक्टर संजीव सिंह, जितेंद्र पटेल , दीपक सिंह और महादेव तथा के आर के अध्यक्ष नीरज पारिख, सह सचिव नमित पारिख, संरक्षक प्रदीप इसरानी (सेंचुरियन) सहित पूरी टीम का रहा।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन राजेश गुप्ता ने दिया।

Related posts

गणतंत्र दिवस झंडो तोलन को ले प्रखंड कार्यालय परिसर बना चकाचक, 8 .45 पूर्वाहन में प्रखंड प्रमुख करेंगी झंडो तोलन

ETV News 24

समस्तीपुर की कृतिका पेंटिंग की दुनिया में धूम मचा रही

ETV News 24

पटना उत्पाद विभाग की निशानदेही पर सुपौल पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ETV News 24

Leave a Comment