ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव में प्रेम प्रसंग से हुई शादी को लेकर हाई वोल्टेज ड्रमा देखने के लिए जुटे ग्रामीण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के दूधपुरा गांव निवासी कुमिन्द्र दास के पुत्र मिथुन कुमार दास ने सिंघिया थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र साह के पत्नी हेमा देवी से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों कुछ दिन पहले घर से भागकर दूसरे राज्य चले गए ,जहां दोनों मंदिर में शादी कर लिए और कुछ दिन बाद जब गांव आए तो यहां पर युवक के परिजनों ने महिला को रखने से इंकार कर दिया। महिला ने समाज के बुद्धिजीवियों को घटना की सूचना दिए और एक पंचायत बैठाया इसके बाद जहां हाई वोल्टेज ड्रामा सुबह से चालू हो गया। समाज के लोगों ने मामला को सुलझाने में लगे रहे लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया। बताते चलें कि मिथुन कुमार दास की पहली पत्नी और दो बच्चे है वहीं महिला हेमा देवी को 2 पुत्र एक पुत्री हैं जिन्हें छोड़कर युवक के साथ शादी कर लिया है ।और अब युवक महिला को अपने घर में रखने से इंकार कर रहे हैं। जबकि महिला युवक के साथ रहने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही है।
वही महिला हेमा देवी ने बताई की बरसों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, 6 महीना पूर्व प्रदेश में ही शादी किए हैं ।और अन्य राज्य में दोनों एक साथ रहकर मेहनत मजदूरी करते थे ।जब घर आए तो इनके परिजन रखने को राजी नहीं हुए। महिला ने यह भी बताइए कि अगर यह लोग नहीं रखेंगे तो मैं कहां जाऊंगी तीन बच्चे को छोड़ शादी किया था तीनों बच्चे की खाना को खोराकी भी गछ लिया है । पिता और भाई घर से निकाल दिया है कहता है पहली पत्नी को मेरे घर में जगह है दूसरी को नहीं यह घरवाली है और तुम बाहर वाली है इसको नहीं रखेंगे । हेमा देवी ने बताई अंत में थाना एवं न्यायालय की दरवाजा खटखटा के रहुगी। वहीं युवक मिथुन कुमार दास ने बताया कि शादी किए हैं लेकिन हमारे परिवार वाले इस महिला को घर में रखने नहीं दे रहे हैं ।जबकि मिथुन की पहली पत्नी और दोनों बच्चे उनके परिवार के साथ रह रहे हैं।
पंचायत के सरपंच रणवीर कुमार ने कहा कि अगर यह मामला नहीं सुलझ ती है तो आगे की कार्रवाई किया जायेगा। पहली पत्नी और दूसरी पत्नी को लेकर तनाव बना हुआ है परिवार वाले से किसी भी समय हिंसक झड़प हो सकती है सरपंच ने इसके लिए हसनपुर थाना को सूचित किया है बावजूद इसके हसनपुर पुलिस इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की है। मिथुन के पिता ने बताया पंचायत के सरपंच को मारने का अधिकार नहीं है उन्होंने भरी सभा में पिता के सामने पुत्र को मार कर मानहानि किया है उन्होंने इस संबंध में सरपंच के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है।

Related posts

बिहार एथलेटिक्स संघ की 33वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने किया निरीक्षण

ETV News 24

अब रिजर्व सीट पर भी उच्च वर्ग एवं कारपोरेट घरानों की नजर- बंदना सिंह

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय के समीप मद्यपान कर हो हल्ला करते हुए के पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है

ETV News 24

Leave a Comment