ETV News 24
खगड़ियाबिहार

नेशनल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गोगरी प्रखंड का सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

महेशखूंट गोगरी खगड़िया

आगत अतिथि एवं पत्रकारों को अंग वस्त्र एवं माला से किया गया सम्मानित

पत्रकारों के समस्या समाधान को लेकर एसोसिएशन सदैव संघर्षरत रहेंगे – अबोध ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष

निष्पक्ष निर्भीक पारदर्शी पत्रकारिता करने का पत्रकारों से किया अपील – राजेश सिन्हा, प्रदेश सचिव

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों से संबंधित सुरक्षा एक्ट बनाए सरकार, सम्मान सुरक्षा सुविधा दे प्रशासन – किरण देव यादव , जिला संरक्षक

पत्रकारों की एकता व संघर्ष समय की मांग – सुमलेश कुमार, जिला अध्यक्ष

9 सदस्यीय कमेटी गठित

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोगरी प्रखंड का सम्मेलन पटेल हाई स्कूल महेशखूंट में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता के आह्वान पर आयोजन हुआ जिसकी विधिवत उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर, प्रदेश संरक्षक पवन जी, प्रदेश सचिव राजेश सिन्हा, संस्थापक सदस्य ललन रंजन पप्पू जी, मुंगेर प्रमंडल के महासचिव विजय मंडल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किए।
सम्मेलन का अध्यक्षता दैनिक भास्कर के पत्रकार विजय कुमार ने किये।
वही संघ के जिला संरक्षक किरण देव यादव ने सफल मंच संचालन एवं विषय प्रवेश किए। श्री यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि पत्रकारों की समस्या समाधान करने, पत्रकारों पर हो रहे झूठा मुकदमा पर रोक लगाने, पत्रकारों पर हो रहे हमला हत्या पर रोक लगाने, प्रेस क्लब पत्रकारों को निशुल्क देने तथा पत्रकारों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन भत्ता बीमा पेंशन अन्य अधिकार देने की मांग सरकार एवं प्रशासन से किया।
आगत अतिथि का स्वागत संबोधन जिला अध्यक्ष सुमलेश कुमार ने किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि सहित पत्रकारों को अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने कहा कि सभी पत्रकार हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं, हम उनके सुख दुख में साथ हैं, पत्रकारों की समस्या के समक्ष संघ सदैव खड़ा रहेगा, पत्रकारों की समस्या सुनने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
उन्होंने सभी पत्रकारों से संघ से जुड़ने का अपील किया, तथा कहा कि अधिकार की लड़ाई के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा।
सम्मेलन को महासचिव प्रवीण कुमार प्रियांशु, कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा, उपाध्यक्ष अनीश कुमार चंदन बादशाह , सुनील कुमार , सोनू कुमार आदि ने पत्रकारों में चट्टानी एकता का परिचय देने का अपील किया।
सम्मेलन में मौजूद सभी पत्रकारों ने एसोसिएशन की ओर से परिचय पत्र निर्गत करने की प्रदेश अध्यक्ष से मांग किया।
सम्मेलन में 9 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार रवि – हिंदुस्तान पत्रकार , सचिव आनंद ठाकुर – प्रभात खबर पत्रकार, उपाध्यक्ष मोहम्मद साजिद, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार सर्वसम्मति से चुने गए।

Related posts

समस्तीपुर में होने वाले नगर निगम के चुनाव में समाजसेवी अमरजीत कुमार रजक को वार्ड पार्षद का प्रत्याशी बनाने को लेकर वार्ड के सैकड़ों मतदाताओं के द्वारा एक बैठक की गई

ETV News 24

कोरोना से बचाव में होमियोपैथ मेडिसिन कारगर :- डॉ गंगा सागर 

ETV News 24

दलित लड़की के ब्लातकार-हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आइसा ने निकाला प्रतिरोध मार्च

ETV News 24

Leave a Comment