ETV News 24
खगड़ियाबिहार

46 वां फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन हेतु तैयारी जोरों पर, की बैठक

खगड़िया/ बिहार

रेडक्रॉस में 17 मार्च को होगी 46 वां फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन सह होली मिलन समारोह – अरुण वर्मा

कलाकारों कवियों साहित्य सेवियो प्रेमियों रचनाकारों लेखकों समाजसेवियों एवं पत्रकारों से सम्मेलन में भाग लेने का किया आह्वान – किरण देव यादव

होली एवं शबे बरात में आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव बनाए रखने की संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का किया अपील

अरुणोदय सांस्कृतिक मंच, बिहार नगर ग्राम कल्याण परिषद, आल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के संयुक्त बैनर तले खगड़िया में बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता अरुण कुमार वर्मा ने किया।
फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि हर वर्ष की भांति 46 वां फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन अनूठा अनोखा आकर्षक उम्दा महामूर्ख महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिकाधिक संख्या में भाग लेने हेतु पत्रकारों कलाकारों लेखकों कवियों स्वयंसेवियों सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील किया । उन्होंने कहा कि आज व्यस्ततम जिंदगी में तनावपूर्ण जिंदगी जीने को लोग विवश है ऐसी स्थिति में हंसोड़ आंदोलन तेज कर आनंदमय जिंदगी बनाने की जरूरत है ताकि जीवन दीर्घायु हो सके। श्री यादव ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत धरोहर को अक्षुण्ण रखने – आगे बढ़ाने का महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है।
आयोजक अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में पारंपरिक एवं देश भक्ति गीत संगीत नृत्य एवं सूर लय ताल का धारा बहेगी। व्हाट्सएप में रंगारंग आर्केस्ट्रा, कवि गोष्ठी, वैवाहिक गीत, प्रहसन, भगैत, नाटक, जोगीरा, बिरहा, जट जटिन, सामूहिक गान, गीत संगीत नृत्य का त्रिवेणी बहेगी तथा सूर लय ताल का संगम होगा ।
लोकप्रिय गायिका चंपा राय, समाजसेवी ममता देवी, पांडव ठाकुर, राजा कुमार, पॉपुलर फेम उद्घोषक गायक अभिनेता राहुल दीवाना, सुरेश पोद्दार , सुरेश नायक, नीरज कुमार, प्रिंस कुमार, धीरेंद्र कुमार, राकेश पासवान शास्त्री आदि ने कार्यक्रम को सफल करने ऐतिहासिक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी को तेज करने का रणनीति बनाने पर बल दिया।
महोत्सव में उपाधि से नवाजा जाएगा, साथ ही आगत अतिथि को एवं हसोड़ प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में ली गई निर्णय के आलोक में फरकिया स्टेट महामूर्ख महोत्सव में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विधायक अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक थाना अध्यक्ष सहित सैकड़ों समाजसेवी भाग लेंगे।

Related posts

151लोगो का हुआ कोरोना जाँच, एक बैंककर्मी पोजिटिव

ETV News 24

एनडीए प्रत्याशी ने कई मंदिरों में जाकर समर्थकों के साथ पूजा अर्चना की

ETV News 24

युवती को अगवा करने के मामले में तीन के विरुद्ध एफआईआर

ETV News 24

Leave a Comment