ETV News 24
खगड़ियाबिहार

गांधी आश्रम में “रघुपति राघव राजा राम” भजन गायन के साथ दो दिवसीय सम्मेलन का किया गया आगाज

कुरसेला कटिहार

महेशपुर महादलित टोला में चलाया गया स्वच्छता सफाई अभियान

गंगा कोसी नदी के संगम स्थल पर जाकर गांधीजी को पुष्पांजलि समर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

गांधी जी के सपनों को धरातल पर उतारकर ही सच्चे अर्थों में एक नए स्वच्छ सुंदर शिक्षित समाज का निर्माण संभव – नरेश यादव

समतामूलक समाज के निर्माण हेतु गांधी जी के स्वराज स्थापना एवं सत्य अहिंसा परम धर्म को अपनाकर ही देश में व्याप्त उन्माद एवं नफरत पर विराम लगा कर आपसी प्रेम भाईचारा , सामाजिक सौहार्द्र कायम की जा सकती है – किरण देव यादव

अखिल भारतीय रचनात्मक समाज एवं हरिजन सेवक संघ कुर्सेला कटिहार के बैनर तले सर्वोदय नगर गांधी आश्रम में गांधी जी के याद में भजन “रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम” गाकर पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश यादव के द्वारा दो दिवसीय सम्मेलन का आगाज किया गया। भजन में वर्षा रानी राजो देवी चंपा राय विजेता आनंद मोनी लालू देवी रुकमणी शाह अनु देवी इसरत खातून सीमा देवी आदि ने कर्णप्रिय भजन गाकर तालियां बटोरी।
तत्पश्चात बल्थी महेशपुर महादलित टोला में जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छता सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवी महासंघ के महासचिव किरण देव यादव श्याम बाबू , मुखिया डॉ ललन राम, जयप्रकाश मंडल, मुखिया अविनाश सिंह, उप प्रमुख रंजीत महतो , मोहम्मद आफताब, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश मंडल, महेश राय, रामदेव यादव, सुधांशु चौधरी , राधाकांत, शशि चौधरी, बबलू , रत्न मंडल, नारायण मंडल आदि ने बीमारियों का जड़ गंदगीयों को समूल समाप्त करने हेतु सफाई अभियान चलाया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पूर्व सांसद नरेश यादव ने अपने हाथों से गोबर उठाये, पैखाना साफ किए, कूड़ा करकट को यथा स्थान कूड़ेदान में डालने का सराहनीय कार्य किये जिसकी प्रशंसा की चर्चा चहुंओर हो रही है ।
तत्पश्चात सैकड़ों लोगों ने पूर्व सांसद नरेश यादव के नेतृत्व में नाव से गंगा कोसी नदी के त्रिमुहानी संगम स्थल पर जहां 74 वर्ष पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अस्थि भस्म को नदी में समाहित कर प्रवाहित की गई थी, उक्त स्थल पर जाकर गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा “महात्मा गांधी अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंच जाएंगे” नारों को बुलंद किया गया।
तथा गंगा कोसी नदी को नमामि गंगे अभियान के तहत साफ रखने तथा गांधी जी के सपनों को साकार करने हेतु स्वच्छता अभियान तेज करने का संकल्प दोहराया।
पूर्व सांसद नरेश यादव ने गांधी आश्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर ही सच्चे अर्थों में देश में व्याप्त उन्माद नफरत की राजनीति पर विराम लगाने हेतु आपसी प्रेम शांति सद्भाव भाईचारा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु गांधी जी के मूल मंत्र ग्राम स्वराज को धरातल पर उतारकर ही एक नए समाज का निर्माण तथा स्वच्छ सुंदर शिक्षित समाज का निर्माण संभव हो पाएगा।
देर शाम गांधी आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देश की सभ्यता संस्कृति संप्रभुता को तथा गंगा जमुनी तहजीब हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई नारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Related posts

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

ETV News 24

मायावती ने किया अपने शासनकाल का बखान-कहा-बिहार की तरह यूपी में नही घूमते थे अपराधी

ETV News 24

ताजपुर प्रखंड के फाजिलपुर गावं के निवासी व जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी को विभूतिपुर प्रखंड का प्रभारी बनाए गए

ETV News 24

Leave a Comment