ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डी एम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजनाओं से संबंधित परियोजना निदेशको के साथ समीक्षात्मक बैठक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आहूत की गई।

बैठक में अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक एनएचएआई, मुजफ्फरपुर, एवं छपरा, भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर सदर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं विशेष कार्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए: –

1. भारतमाला परियोजना अंतर्गत पैकेज 3 के तहत भुगतान हेतु अवशेष बचे 485 रैयतों को 10 दिनों के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पैकेज 4 के 50% रैयतों को 15 दिनों के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
2. भुगतान हेतु लंबित रैयतों की सूची भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, साथ ही उन्हें 10 दिनों के अंदर भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे।
3. जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पैकेज 3 के बचे रैयतों को तीसरा नोटिस निर्गत कर भुगतान सुनिश्चित करें, जो रैयत भुगतान प्राप्त नहीं करते हैं वैसे रैयतों की राशि को प्राधिकार में भेजना सुनिश्चित करेंगे।
4. परियोजना निदेशक मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया की एनएच 28 पर समस्तीपुर जिला के तीन स्थानों यथा- मुसरीघरारी,ताजपुर एवं दलसिंहसराय पर भी VUP का निर्माण किया जाना है, किंतु अतिक्रमण के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।
5. विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा को पुलिस बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
6. जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि एनएच की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाएगी। जिसमें सभी एनएच एवं संबंधित सभी अंचल अधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं एन एच के पदाधिकारी भाग लेंगे। विस्तृत प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
7. थाना भवन निर्माण कार्यों की प्रगति प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई। बैनी ओपी हेतु प्रस्तावित भूमि का 6 सदस्यीय कमेटी का जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से संपर्क कर शीघ्र स्थलीय जांच प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
8. अन्य तीन थाना भवन घटहो, मथुरापुर,मुफस्सिल हेतु प्रस्तावित भूमि का SIA कराने के लिए संस्थान का चयन किया गया,एवं 30 दिन के अंदर SIA प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। अंगार घाट थाना भवन हेतु प्रस्तावित भूमि का SIA के लिए पूर्व में चयनित संस्थान से प्रतिवेदन शीघ्र प्राप्ति का निर्देश दिया गया।

Related posts

फर्स्ट टाइम वोटर ने कहा मेरा पहला वोट देश के नाम

ETV News 24

मोदी सरकार में युवाओं का भविष्य असुरक्षित: बैद्यनाथ यादव

ETV News 24

बिजली विभाग के एसडीओ के खिलाफ भाकपा-माले ने किया धरना-प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment