ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

7 सदस्यीय रहिमाबाद लोकल कमिटी के सचिव नीलम देवी चुनी गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*प्रथम शिक्षिका फातिमा शेख की तस्वीर पर माल्यार्पण कर 191वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया*

महिला शिक्षा के क्रांतिदूत प्रथम शिक्षिका फातिमा एवं सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद मुंशीलाल राय द्वारा झंडोत्तोलन कर शहीदवेदी पर पुष्पांजलि के साथ ही भाकपा माले का रहिमाबाद लोकल सम्मेलन का शुरूआत किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता मुंशीलाल राय, नीलम देवी, धर्मेंद्र पासवान की तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडली ने की।
बतौर पर्यवेक्षक प्रखण्ड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता मौजूद थे।
बतौर अतिथि सम्मेलन का उद्धाटन करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दलित- गरीबों के मान- सम्मान, हक- हकूक, विकास के लिए भाकपा माले कटिबद्ध है. जमिंदारी प्रथा एवं सामंती उत्पीड़न समेत पुलिस जुल्म के खिलाफ अपने जन्मकाल से ही माले संघर्षशील है।
अफसरशाही, माफिया, दबंगों द्वारा गरीबों की हकमारी के खिलाफ मजबूत से सड़क पर लड़ती रही है।
आज विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट मची है। कारबाई के बजाये जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी वसूली करने में मसगुल दिखते हैं। किसानों को खाद का किल्लत है. मनरेगा को लूटा जा रहा है।ऐसे में माले को मजबूत कर आंदोलन तेज करना वक्त की मांग है।उन्होंने 20 जनवरी को मनरेगा कार्यालय ताजपुर का घेराव करने की घोषणा की।
अंत में 7 सदस्यीय रहिमाबाद लोकल कमिटी का चुनाव किया गया. मुंशीलाल राय, धर्मेंद्र पासवान, सुशील पासवान, दिया देवी, रजनी देवी, सुनीता देवी लोकल कमिटी के सदस्य चुने गये।सर्वसम्मति से नीलम देवी को सचिव चुना गया।जोरदार नारेबाजी के बीच सम्मेलन समाप्ति की घोषणा नवनिर्वाचित सचिव नीलम देवी ने किया।

Related posts

समस्तीपुर मे अपराधी बेलगाम डॉ पुत्र की चाकू गोद कर हत्या

ETV News 24

सुरही के छात्र के अगवा को लेकर गांव स्तर पर हुई पंचायत मुखिया सरपंच ने मामला सुलझाया

ETV News 24

चीन हमेशा मानवता का दुश्मन रहा है:सत्य नारायण

ETV News 24

Leave a Comment