ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बालिका समृद्धि योजना का बांड पेपर सीडीपीओ कार्यालय से गायब

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*योजना अवधि पूरा होने के बाद भी बैंक राशि देने से किया इनकार, होगा आंदोलन-माले*

भारत सरकार द्वारा संचालित बालिका समृद्धि योजना के तहत एवं बालिकाओं की सुविधा के लिए बतौर आर्थिक सहायता 500 रूपये ग्रामीण बैंक में फिक्स्ड कराया गया था, 18 साल बाद 9.5 व्याज दर से बालिका को राशि देय था।
अवधि पूरा होने पर बालिका के माता- पिता राशि निकासी के लिए आंगनबाड़ी, आईसीडीएस, बैंक का चक्कर लगाना शुरू किया तो पता चला कि रिन्यूअल के नाम पर सीडीपीओ कार्यालय मार्फत आंगनबाड़ी सेविका द्वारा लिया गया आरिजनल बांड पेपर कार्यालय से गायब हो गये। लाभार्थी फोटो स्टेट लेकर बैंक गये तो प्रबंधक ने 1 हजार रूपये के टिकट पर कोर्ट से ऐफ़िडेविट बनवाने, 1 हजार रूपये जमा कर बच्ची का खाता ग्रामीण बैंक में खोलवाने पर जमा राशि मिल सकता है, अर्थात 1 हजार 5 सौ रूपये की राशि लेने हेतु करीब 2 हजार रूपये खर्च करना।
इससे गुस्साए लाभार्थियों की बैठक शनिवार को भाकपा माले के बैनर तले मोतीपुर पैक्स के पास हुई. अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। संचालन राजदेव प्रसाद सिंह ने किया।
पर्यवेक्षण माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया. बैठक में लाभार्थी के माता-पिता क्रमशः सुनीता देवी, गीता देवी, रिजवाना खातुन, शमशाद बेगम, जानकी देवी, मंजू देवी, श्यामचंद्र दास आदि उपस्थित थे।
सीडीपीओ, बैंक मैनेजर से प्रतिनिधिमण्डल मिलने के बाद कार्य संपादित नहीं होने पर सीडीपीओ कार्यालय पर घरना, प्रदर्शन एवं अनशन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।

Related posts

पत्रकार राजीव रंजन के पिता का निधन

ETV News 24

पुराने रंजिश में महिला सरपंच पर जानलेवा हमला ईलाज़ को सदर अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर

ETV News 24

यूरिया जल्द उपलब्ध कराया जाये अन्यथा आंदोलन- सुरेंद्र

ETV News 24

Leave a Comment