ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

मतदान करने का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार/ विरोध में लगाए काले झंडे

रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा जनपद मैनपुरी

बरनाहल ब्लाक के गांव अढूपुर के ग्रामीणों ने गांव सडक ना बनने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया है गांव के प्रवेश द्वार पर काले झंडे व बैनर लगा दिए हैं। साथ ग्रामीणों ने विकास ना होने से प्रदर्शन भी किया है

बताते चलें कि विकासखंड क्षेत्र बरनाहल के बरनाहल करहल मार्ग से अढूपुर गांव के लिए ढाई किलोमीटर का कच्चा रास्ता है। यह मार्ग वर्षों से कच्चा पढ़ा हुआ है। ग्रामीण इस रास्ते के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी इसी गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर काले झंडे लगाए थे। तब जनप्रतिनिधियों के समझाने व आश्वासन पर ग्रामीण मान गए थे। लेकिन मंगलवार को फिर से ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों ने गांव के बाहर रास्ते पर बैनर लगाकर चुनाव में वोट ना डालने का ऐलान किया है। वहीं ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार जनप्रतिनिधि इस रास्ते को बनवाने का आश्वासन देते रहते हैं। लेकिन परसों से यह रास्ता कच्चा पड़ा हुआ है। बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। यह रास्ता बनने से करहल बरनाहल जाने में आसानी होती है। इस रास्ते के अलावा दूसरे रास्ते से जाने में तीन-चार किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। इस मौके पर राम नरेश, सतीश चंद्र, गजराज सिंह, सदाबृज सिंह, उमेश कुमार, मुकेश कुमार, बृजेश सिंह, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, उदयवीर सिंह, मुन्नालाल, नाथू सिंह, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गणेश चंद, दाताराम, आदि।

Related posts

क्लीन एयर प्लान पर ठोस अमल को सर्वोच्च प्राथमिकता दे यूपी सरकार

ETV News 24

भारतीय पाठक ने कहा दस सालों में दो लाख लोगों की मदद को पहुँचा रजत सिनर्जी वही फाउंडेशन वंचित तबके के लोगो पर आई मुस्कान

ETV News 24

करहल मे बहिनो ने लिया भाइयो से पवित्र बनने का संकल्प , ब्रह्माकुमारी केन्द पर मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

ETV News 24

Leave a Comment