ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

देवड़ा, दूधपुरा, परोड़िया, मंगल गढ़ पंचायत में हुई आम सभा , प्रधानमंत्री आवास ,इंदिरा आवास ,की हुई खानापूरी हो हंगामे के साथ आम सभा संपन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड थाना क्षेत्र के देवड़ा पंचायत के दूधैल प्राथमिक विद्यालय राम प्रमोद यादव की अध्यक्षता में आम सभा संपन्न हुई। जिसमें राजीव कुमार आवास सहायक ने प्रधानमंत्री आवास इंदिरा आवास के संबंधित जानकारी दिया वार्ड 1 के सोनी कुमारी इंदु देवी, प्रमिला देवी सुनीता देवी कमलेश देवी संजीत पासवान शिव नारायण पासवान मोहम्मद अकरम रीता देवी पवन कुमार पूनम कुमारी अर्जुन ठाकुर कैलाश देवी राम प्रवेश यादव के अलावे ग्रामीण एवं पंचायत के लोग उपस्थित थे।वार्ड सभा 7 तारीख से 12 तारीख तक हसनपुर प्रखंड के सभी पंचायत में होंगे। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधपुरा प्रांगण में दुधपुरा पंचायत में हुए आम सभा में मुखिया कैलाश महतो की अध्यक्षता में आम सभा संपन्न ।जिसमें हरितोश ठाकुर आवास सहायक, बैजनाथ प्रसाद पंचायत सचिव, रणवीर कुमार सरपंच ,श्रीकांत राय वार्ड सदस्य, जय प्रकाश राय हीरा शर्मा सुमित कर्ण के अलावे दूधपुरा पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे ग्रामीणों ने बताया इस पंचायत में जितना बना मुखिया उतना ही अपने लोग लाभांश के लिए दिया इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास भूत पूर्व मुखिया जय नारायण यादव ने कुछ लोगों को दो बार आवास वही अमित ठाकुर भी उस से कम नहीं रहे इन्होंने भी कुछ लोगों को दोबारा आवास बनवाए हैं वही नवनिर्वाचित मुखिया पर भी ऐसा करने का आरोप लगाया जा रहा है, अपने लोगों लाभांश के लिए ऐसा किया जा रहा है, पूछे जाने पर कैलाश महतो ने बताया पहले तो बहुत गड़बड़ी हुई है लेकिन हमारे रहते इस तरह की गड़बड़ी नहीं होगी। इसके बावजूद आम सभा की खाना पूरी के लिए लोगों से हस्ताक्षर कराया गया फोटोग्राफी की गई । दूधपुरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास इंदिरा आवास दो दो बार मिलने के कारण लोगों ने हो हंगामा किया। इसके बाद आम सभा अपने आप संपन्न की गई। इसी प्रकार परोड़िया पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया ममता कुमारी की अध्यक्षता में आम सभा की गई जिस का संचालन भूत पूर्व मुखिया राम सागर यादव ने की आम सभा में पंचायत सचिव गणेश चौधरी आवास सहायक राजीव रंजन कार्यपालक पदाधिकारी समय रेखा कुमारी विकास मित्र राजकुमार राम वार्ड सदस्य क्रांति देवी कुमारी आरती अवधी देवी मरनी देवी अशोक पासवान ललिता देवी राजाराम शर्मा बैजनाथ यादव कुशेश्वर पासवान प्रवीण कुमार यादव सुसतरी बेगम शौचालय कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार मौजूद थे। आम सभा के सभी मुखिया कैबिनेट की उपस्थिति में पंचायत सचिव गणेश चौधरी पंचायत सचिव ने कहा वार्ड सदस्य अशोक पासवान द्वारा एडवांस के रूप में गली नली योजना का एक लाख रुपैया लेने के बाद कोई काम नहीं किया है जबकि इस पर कई बार हसनपुर प्रखंड कार्यालय से नोटिस किया गया था वार्ड सदस्य इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया बताया गया कि पूर्व मुखिया एवं ठेकेदार के माध्यम से काम कराने की योजना बनी थी 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी लेखा-जोखा नहीं दिया गया है इसी प्रकार 7 वार्ड एवं 8 वार्ड वार्ड सदस्य द्वारा अग्रिम राशि लेने के बाद कार्य नहीं करने का आम सभा के दौरान चर्चा की गई बताया गया वीडियो हसनपुर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिस कारण अभी तक कार्य पूरा नहीं किया गया है ।भूतपूर्व सभी वार्ड सदस्यों पर ऐसा आरोप लगाया गया है। नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य असमंजस के घेरे में पर गए हैं। आगे का काम किस तरीके से किया जाएगा आम सभा स्थल में हैं सभी वार्ड सदस्य को 7 तारीख से 12 जनवरी तक वार्ड सभा कर लेने का पत्र दिया गया है। आवास सहायक द्वारा पूर्व में मिले प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने का अनुरोध किया गया तथा नई सूची से लाभार्थियों का नाम पढ़कर सुनाया गया। मंगलगढ़ पंचायत मुखिया सुभद्रा कुमारी की अध्यक्षता में आम सभा की गई जिसमें पंचायत सचिव गणेश चौधरी सरपंच सचिव रिंटू कुमारी वार्ड सदस्य रूबी देवी बसिया देवी गीता देवी रीता कुमारी पवन देवी मंजू देवी जयप्रकाश यादव संजू देवी अशोक साहू अदालत हुसैन मोहम्मद साजिद बेबी देवी मोहन साह मौजूद थे ।खासकर आवास सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास से संबंधित चर्चा की गई सभी वार्ड सदस्य को तारीख 7 से 12 तक वार्ड सभा करने का निर्णय किया गया।। इस मौके पर मंगलगढ़ पंचायत के ग्रामीणों ने भाग लिया तथा अपनी अपनी बात को रखें।

Related posts

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को उत्साहवर्धन वितरण किया गया

ETV News 24

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की उचित व्यवस्था की मांग को लेकर जन कल्याण मोर्चा के सदस्यों ने दिया धरना

ETV News 24

रिटायर्ड कर्मचारी से बाइक सवार अपराधियों ने दस लाख रूपये लूटे

ETV News 24

Leave a Comment