ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैला रहे युवक की शराब कारोबारी ने की हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप

*पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, अपने स्वार्थ सिद्धि को लेकर छुटभैया नेता बिगाड़ रहे हैं क्षेत्र का माहौल!*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में एक युवक की शराब बनाकर बेचे जाने का विरोध किए जाने पर शराब कारोबारी के द्वारा हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। जैसा कि मृतक के परिजनों का आरोप है, उसके अनुसार शराब बनाकर बेचने वाले एक कारोबारी ने खानपुर प्रखंड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नु पंचायत के वार्ड संख्या 12 मिल्की गांव निवासी राम उदगार राम के पुत्र कैलाश राम उम्र करीब 25 वर्ष की हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक के परिजन राजनीतिक स्वार्थ वाले कुछ छुटभैया नेताओं के दबाव में आकर घटना की सूचना उपरांत पहुंची पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव देने से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि पुलिस के द्वारा काफी समझाने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों के पहल के बाद कल होकर परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को शव सौंपा। पोस्टमार्टम कराकर जब पुलिस ने शव को वापस दाह संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंपा, तब आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के संग शव को लेकर खानपुर मोड़ पर समस्तीपुर-शिवाजीनगर-बहेरी मुख्य सड़क को जामकर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। इस बारे में परिजनों का बताना है कि नवयुवक की हत्या शराबबंदी के जागरूकता को लेकर की गई है। वहीं इस बाबत खानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा दिए आवेदन पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल मामला आपसी विवाद का लग रहा है। ऐसे मामले की जांच उपरांत के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related posts

पायोनियर कंपनी का फसल कटाई दिवस कल्याणपुर प्रखंड के अंतर्गत चकमेहसी में मनाया गयाP3526के गुणों के बारे में सारी जानकारी दी गई

ETV News 24

एनएच 28 मंगलवार की देर शाम ट्रैक्टर की ठोकर से एक महिला की मौत

ETV News 24

दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

ETV News 24

Leave a Comment