ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

वारिसननगर प्रखंड से नासीमा खातून के साथ विभिन्न प्रत्यासियो ने किया नामांकन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न प्रत्यासियो ने नासीमा खातन के नामांकन में दिखा समर्थको की जन सैलाब।
नामांकन दर्ज करने के बाद पत्रकारों से बात करने के दरमियान बोले विगत 5 वर्षों में वो देखने की चीज है पुनः हम जीतकर आते है तो जो भी काम बचा हुआ है उसे मैं पूरा करने का वादा करती हूं।
मेरे द्वारा कार्य किया हुआ पूरे पंचायत में जनता जानती है कि मैंने क्या कार्य हुआ है वो जनता जानती है और वो खुश है अगर जनता दोबारा मौका देती है कि अगर मैं काम करती हूं तो मैं अगर पूरा नही करती हूं तो मैं इस्तीफा देने के लिए हमेशा तत्पर हु।
जल जल हो शौचालय हो हो आवास योजना हो सभी कार्यो में अभी तक 90% काम हो चुका है इसलिए जनता के द्वारा मैं पुनः वापस आऊंगी ये मुझे जनता पर पूरा भरोसा है कि एक मौका मुझे फिर देगी।जनता का जो भी अमस्या है वो मैं पूरी तरह सरकार की योजनाओ को पूर्ण धरातल पर उतारने का काम करनी।

Related posts

अगलगी की घटनाओं में किसानों की फसल जलकर राख

ETV News 24

नहर से अज्ञात अधेड़ का शव बरामद

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर खेल मैदान में आयोजित स्व.मंटू सिंह स्मृति कप में शुक्रवार को फैसल इलेवन ने एचसीसी हरपुर को 37 रन से हरा दिया

ETV News 24

Leave a Comment