ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पुलिस की तत्परता से लूटपाट की घटना के पहले अपराधी गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर शहर के चिनिमिल चौक से अपराधी गिरफ्तार किये गए जो किसी व्यापारी के साथ करने वाले थे लूटपाट, अप्रिय घटना को भी दे सकते थे अंजाम, एक लोडेड पिस्टल बरामद।

नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय और नगर थाना पुलिस की तत्परता से शहर के एक व्यापारी को लूटने से बाल-बाल बचा लिया गया। गुरुवार को नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि 27 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त गुप्त सूचना मिली कि शहर के चीनी मिल चौक पर कुछ बदमाश किसी व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने को लेकर जमा हैं। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस के द्वारा सूचना के सत्यापन को लेकर की गई छापेमारी में कल्याणपुर थाना के वासुदेवपुर निवासी मनोज कुमार के पुत्र अंकित कुमार, चकमेहसी थाना के बेलसंडी निवासी सोमन सहनी के पुत्र प्रविंद्र कुमार को एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कल्याणपुर थाना के भागीरथपुर नौरंगा निवासी हैदर अली के पुत्र रुखसार उर्फ कामरान हैदरी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पल्सर मोटरसाइकिल और एक ओप्पो का मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार विस्तृत पूछताछ और की गई छानबीन में पुलिस को पता चला कि अंकित कुमार कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुए किसी लूटकांड में इसी वर्ष जेल गया था और कुछ ही दिन पूर्व जेल से बाहर आने के बाद अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था और इसी को लेकर वह सब एकत्र हुए थे। पुलिस के अनुसार बदमाश शहर के एक व्यापारी जो दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर को जाते हैं को निशाना बनाने की फिराक में थे। जिसे नगर थानाध्यक्ष और नगर थाना के पुलिस ने कामयाब नहीं होने दिया। पुलिस के द्वारा नगर थाना में इसको लेकर मामला भी दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और इसमें सम्मिलित अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता कर रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली भी बरामद किया है। जिससे इनकार नहीं किया जा सकता कि बदमाश लूटपाट के दौरान किसी अप्रिय घटना को भी अंजाम दे सकते थे। लेकिन नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के तत्परता से बदमाशों के मंसूबों पर पानी फिर गया और एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, पुअनि सुनील कुमार, पुअनि नरेंद्र कुमार सिंह, पुअनि संदीप पाल, सिपाही अखिलेश और अरविंद शामिल थे।

Related posts

सड़क दुर्घटना में गंभीर जख्मी छात्र राजेश की मौत गांव में शव पहुंचते हैं मचा कोहराम

ETV News 24

बरही में काली पूजा के अवसर पर निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर गैंगरेप की घटना के खिलाफ ऐपवा का धरना-प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment