ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रहुवा पंचायत के वोटर वोट करेंगे लेकिन फैसला ऊपर वाला करेगा

रहुवा के मुखिया ने पंचायत में विकास कार्य क्या किए, जाने जनता की राय

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के रोसड़ा प्रखंड के रोहुआ पंचायत में पत्रकारों द्वारा चलाया गया एक अभियान।पत्रकारों ने सोचा कि अब हर पंचायत में जाकर जनता से कुछ पूछ ताछ की जाय की इसबार जनता की क्या सोच है।जब पत्रकार जनता से रूबरू हुए तो जनता के मन मे इस बार कोई खुलकर न नही आ रहा था और जनता ने कहा कि जो भी मुखिया पद से जीते हमलोगों को सिर्फ काम चाहिये।वही जनता से मुलाकात करने के दरमियान पत्रकार पहुँचे रोहुआ पंचायत वहाँ के भी जनता से बात चीत की फिर मालूम हुआ कि इसबार भी मोहम्मद कुरैस जी को ही पुनः मुखिया बनाना चाहते है क्योंकि वो पूर्ब से भी मुखिया रहे है और हमलोग को सारे सरकारी योजना का लाभ भी मिला है।इसलिए इस बार भी पूरे रोहुआ पंचायत की जनता उन्हें ही मुखिया के रूप देखना चाहती है।
अब देखना हैं कि जनता का कितना सहयोग मिलता है मोहम्मद कुरैस को।
वार्ड 7 में जब जनता से अपने पंचायत की विकास पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया 5 सालो में गली गली पक्की नाली का निर्माण हुआ और घर घर तक नल का जल भी पहुचा वही कुछ लोगो ने ये भी कहा जो विकास हुआ है वो काफी सराहनीय रहा और जो भी बचा हुआ काम है वो भी कुछ वार्डो बचा हुआ काम दुबारा मौका मिलता है तो उसे पूरा किया जाएगा। कुछ लोगो का ये भी शिकायत सुनने में आया कि उज्ज्वला योजना का गैस का कनेक्शन तो मिला है लेकिन उसे गैस का नंबर लगाने पर गैस नही मिलता है।
अब देखना है कि इन 5 सालो में मुखिया के द्वारा हर गली मुहल्ला में पक्की सड़क और स्वक्ष नल का जल घर तक पहुचाने में सफल हुए और इस विकास को लोग कितना विकास मानते है ये तो कुछ महिलाओं ने यहा तक बोल दी कि हमने वोट दिया और फिर मत देंगे लेकिन ऊपर वाला जाने क्या होगा।
इससे समझ मे आ रहा है कि लोगो ने एक बार फिर से मौका देने का मन बनाया है लेकिन जनता तो सब जानती है लेकिन मताधिकार का प्रयोग बखूबी आज की जनता जानती है।लेकिन इस वोट के बाद फैसला ऊपर वाला ही करेगा जनता ने ये बात बोलकर अपने शब्दों से और बातो से ये जाहिर कर दिया है कि जो होगा वो वक्त बताएगा।

Related posts

दस दिन पूर्व लगा नल जल का टंकी ध्वस्त

ETV News 24

लोकसभा चुनाव 2024: उजियारपुर लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी आलोक मेहता के समर्थन में भाकपा माले ने बनाई रणनीति

ETV News 24

पटना जिला अंतर्गत खजुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण की गई

ETV News 24

Leave a Comment