ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भारत बंद का दिखा मिलाजुला असर,राजनीतिक ने कृषि कानून एवं बढ़ती महंगाई के खिलाफ दिया धरना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के सिंघिया में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर  किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का प्रखंड में मिलाजुला असर देखने को मिला। भारत बंद का समर्थन दे रहे हैं विभिन्न पार्टियों जिसमें राजद, कांग्रेस,सीपीआई ,  सीपीआई माले, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम कर आंदोलन को सफल बनाने का प्रयास किया गया। सिंघिया प्रखंड के सुभाष चौक एवं कलाली चौक के नजदीक से  गुजरने वाली  सड़क को आंदोलनकारियों ने पूर्णता जाम कर आवागमन को ठप कर दिया । चिलचिलाती धूप में प्रदर्शन तथा धरना दे रहे  कार्यकर्ताओं ने अपने  हाथों में कानून वापस लेने की मांग वाली तख्तियां ले एक स्वर में कानून वापस लेने की मांग के साथ कानून को वापस नहीं लेने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। बंद का समर्थन तथा धरना दे रहे लोगों में सीपीआईएम के रामचंद्र प्रधान, संजीव कुमार शंभू,कौशल सिंह ,राजद से पवन कुमार यादव,रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, मोहम्मद उमर फारूक, सुनील कुमार सिंह, जफीमल मंसूरी, कपिल साहू, कांग्रेसी से राज कुमार मेहता, मोहम्मद नजीर के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

समस्तीपुर जिले में इस दिन से बदलेगा मौसम

ETV News 24

25 सितंबर को सड़क पर उतरकर ऐतिहासिक रूप से भारत बंद कराएगी भाकपा- धीरेंद्र झा

ETV News 24

श्री मंगलमूर्ति महादेव हनुमान मंदिर सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है

ETV News 24

Leave a Comment