ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

माँ की मौत के 24 धंटे बाद हुई पुत्र की भी मौत, पिता एवं पुत्री का ईलाज जारी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के जोगिया गांव में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर की चपेट में आने से इलाजरत माता, पिता, पुत्र एवं पुत्री का ईलाज के दौरान माँ एवं पुत्र की हुई मौत हो गई। पिता एवं पुत्री का ईलाज चल रहा है। बताया जाता है कि 30 अगस्त को गैस सिलेंडर से लगी आग में घायल सरिता देवी, राजेंद्र पासवान, मिथुन कुमार, सुहानी कुमारी का जिसका ईलाज गाँव के ही निजी अस्पताल में चल रहा था। खाना बनाने के दौरान अचानक घर में लगी आग देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया था। इस दौरान घायल हुए लोगों का इलाज तत्काल गांव के ही एक निजी अस्पताल में किया गया था। घायल की स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने घायल सरिता देवी को पटना पीएमसीएच और मिथुन, सुहानी एवं राजेंद्र पासवान को समस्तीपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज चल रहा था। 10 दिन इलाज के ईलाज के बाद सरिता देवी जो आँगन बारी केंद्र संख्या 305 की सहायिका थी जिनकी मौत सोमवार हो गई। वहीं माँ के मौत के 24 घण्टे बाद घायल पुत्र मिथुन की मौत इलाज के दौरान निजी अस्पताल में हो गया। वही मृतक की पुत्री सुहानी एवं पिता राजेंद्र पासवान जिंदगी एवं मौत से जूझ रहे है। मृतक मिथुन कुमार अपने पीछे पत्नी सुनीता देवी, दो लड़की सुहानी कुमारी एवं श्रुति कुमारी को छोड़कर स्वर्ग सिधार गए। मृतक मिथुन की पत्नी फिलहाल अपने माईके में अपनी छोटी बच्ची के साथ रह रही है। परिवारिक कलह के कारण मिथुन अपनी बड़ी पुत्री को लेकर वापस अपने घर आ गया था। मां के बगैर जिंदगी और मौत से जूझती घायल सुहानी माधोपुर स्थित निजी अस्पताल में जिन्दगी की भीख मांग रही है। बच्ची के सर से पिता एवं दादी का साया उठ चुका है। वही उसके दादा भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। सरिता देवी जो बाल विकास परियोजना के तहत बोरिया पंचायत के वार्ड नंबर 6 आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 305 में सहायिका के पद पर कार्यरत है। जो 15 सितंबर को पीएमसीएच पटना में आखरी सांस ली। वे अपने पीछे 4 पुत्र को जन्म दिया था। जिसमें पुत्र मिथुन उनकी मृत्यु के 24 घंटे बाद स्वर्गवासी हो गए।

Related posts

सदर अस्पताल में जलजमाव, मरीज से ले चिकित्सक तक परेशान

ETV News 24

सीएसपी लूटकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

ETV News 24

फिल्म में देवी-देवताओं के अपमान पर विरोध-प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment