ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मनोकामना मंदिर में महा नवरात्रा को लेकर बैठक की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में माँ वैष्णवी मनोकामना मंदिर के प्रांगण में आगामी 7 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे महा नवरात्रा को लेकर एक बैठक संघ के अध्यक्ष हरिओम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में आगामी नवरात्रा कोबिट प्रोटोकॉल के तहत मनाने का निर्णय लिया गया एवं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए छप्पन भोग महाप्रसाद का वितरण नहीं करने एवम महाआरती 1008 के बदले मात्र 108 थाली से करने ,सोशल डिस्टेंस के साथ माता की दर्शन कराने,मंदिर की सजावट प्राकृतिक फूलों से कोलकाता के कुशल कारीगरों से कराने का निर्णय लिया गया।पूजा समिति के उपाध्यक्ष सुनील कुमार बमबम ने कहा कि सरकारी गाइड लाईन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसी टीबी कैमरा से पूजा क्षेत्र की निगरानी कराते हुए अग्निशामक यंत्र की ब्यबस्था भी की जाएगी।
बैठक में मंदिर के पुजारी राधारमण पाठक,हरिश्चंद्र पोद्दार, चंदन प्रसाद,अनिल सोनी, बिनोद प्रसाद,उपेंद्र ठाकुर, जगन्नाथ प्रसाद,मनोज सोनी,ध्रुव प्रसाद,पंकज कुमार चौधरी,शंभु प्रसाद सोनी,हेमंत कुमार मुन्ना, मुकेश ठाकुर,रामचन्द्र साह,सत्येंद्र साह,अजय कुमार सोनी,ईशु वर्णवाल,विक्की सोनी, उज्जवल प्रकाश,श्रीराम सोनी,विजय कुमार सोनी,गौरव कुमार भानु, सुजीत सोनी,रोहित सर्राफ,गोपाल ठाकुर,राजू पोद्दार,मनोज ठाकुर, चंदन कुमार,सत्यम सोनी,अमन सोनी,कुणाल कुमार,अमन जौहरी एवं अन्य सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

सातनपुर में नाबालिग श्वेता के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना को उजियारपुर थाना अध्यक्ष छुपा रहे हैं -भाकपा (माले)

ETV News 24

देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

पैक्स अध्यक्ष को ताजपुर के पैक्स अध्यक्षों ने श्रद्धांजलि दिया और मुवावजे की मांग की

ETV News 24

Leave a Comment