ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से आठ लाख रुपये की लूट

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले में जहां लगातार पुलिस एक तरफ अपराधियों को गिरफ्तार कर कई मामलों का खुलासा करने में जुटी हुई थी। उसी दौरान शुक्रवार की दोपहर अपराधियों ने एक बार फिर फाइनेंस कर्मी को अपना निशाना बनाया है। जहां फाइनेंस कर्मी से करीब आठ लाख रूपये की लूट का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार ताजपुर थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस के कर्मी से हथियार बंद अपराधियों ने करीबआठ लाख रूपये लूट लिए हैं। घटना के संबंध में फाइनेंस कर्मी अमित कुमार ने बताया कि भारत फाइनेंस की ब्रांच से पैसा लेकर यूनियन बैंक पैसे जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधी ने बैंक के पास से ही पिस्टल निकालकर उन्हें डरा कर उनसे रुपए से भरा बैग छीनकर मुसरीघरारी की ओर आराम से चलते बने।
फाइनेंस कर्मी अमित ने बताया कि बैग में करीब आठ लाख रूपये थे जिससे वे बैंक जमा करने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। ताजपुर थाना के एसआई श्री सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है एवं छानबीन की जा रही है।

Related posts

बिहार के एकलौता अपराधिक जोन बना समस्तीपुर जिला : पुष्पा सहनी

ETV News 24

भूमिहार ब्राह्मण महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए संजय चौधरी के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान गुरुवार को चलाया गया

ETV News 24

शिक्षकों ने लिया संकल्प विधानसभा के चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकन का

ETV News 24

Leave a Comment