ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पातेपुर प्रखंड के विभूति नगर में दो सालों से लगातार गांव के घरों में पानी लगने से जीना दुस्वार है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड के विभूतिनगर गाँव में पिछले दो सालों से लगातार बाढ़ का पानी पूरे गाँव के लोगो के घरों में घुस जाता है इस साल भी पिछले 1 महीने से बाढ़ आया हुआ है ।इस गांव की ये हालात है कि लोगो को जिन दुस्वार हो गया है लगातार पानी रहने के कारण लोगो को लगातार पानी से आना जाना पड़ता है इसका नतीजा ये हुआ कि लोगो के पैर में काफी जख्म हो गया है और आम लोगो का हरेक सुविधा जो सरकार से बाढ़ पीड़ित को मिलना चहिए वो एक भी सुविधा अभी तक किसी ने नही दिया।
नेता हो या अधिकारी हो लेकिन यहा अभी तक कोई भी सरकारी पदाधिकारी या फिर कोई भी नेता जी जनता के बीच नहीं पहुचे है।

ग्रामीण का बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द पातेपुर प्रखंड के विभूतिनगर गाँव को बाढ़ प्रभावित घोषित किया जाए ताकि जल्द से जल्द लोगों को कुछ राहत मिल सके, यथा संभव जो भी सामग्री हो यहां कि जनता के बीच पहुचाने का कृपा करे, क्योंकि इस गांव में बाढ़ का पानी पूरे गाँव के लोगो के घरों में घुस चुका है लोग अपने अपने घरों में कैदी के तरह बंद है, इस गांव में पिछले साल भी बाँध टूट गया था और इस गांव में बाढ़ का पानी पूरे गाँव के लोगो के घरों में घुस गया था, माननीय मुख्यमंत्री श्रीं नीतीश कुमार जी के आदेश के बावजूद भी यहा के जनता को आज तक 6 हजार रुपया (बाढ़ राहत वाला) नहीं मिला, अतः श्रीं मान से आग्रह है कि जल्द से जल्द कोई कठोर क़दम उठाने का कृपा करे! इस कार्य के लिए इस क्षेत्र कि पूरी जनता श्रीं मान का हमेशा आभारी रहेगी।

Related posts

नहाय खाय के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की हुयी शुरुआत

ETV News 24

करगहर थाना के थानाध्यक्ष बने सुदेश्वर

ETV News 24

सातवें दिन एनसीसी कैडेट्स को हेल्थ एंड हाईजीन का प्रशिक्षण

ETV News 24

Leave a Comment