ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

नहाय खाय के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की हुयी शुरुआत

सोनु कुमार की रिपोर्ट

संझौली प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ सोमवार से शुरू हो गया है। बाजारों में छठ के विभिन्न सामग्री को लेकर रौनक लौट चुकी है । वही छठ घाट रोहतास जिला में विभिन्न जगहों पर बन गए हैं। जहां प्रशासन पुलिस भी छठ पूजा संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से तत्पर है। छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर छठ पूजा समितिया व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है।
छठ पर्व ऐसे तो देश के अब सभी राज्यों में मनाए जाते हैं, लेकिन बिहार राज्य में छठ का एक अलग अंदाज देखने को मिलता है। जहां आस्था का चार दिवसीय महापर्व को लेकर बाजारों में रौनक है, सुप फल ईख आदी से बाजार पटे हुए हैं वही छठ वर्ती आज सोमवार को आस्था का चार दिवसीय महापर्व का शुरुआत नहाए खाए से करेंगे । तमाम छठ व्रतिया आज कद्दू-चावल खाकर लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शुरू करेंगे।

Related posts

समस्तीपुर जिला के हसनपुर जदयू नेता के पुत्र बिहार मैट्रिक परीक्षा में 446 अंक प्राप्त कर प्रखंड सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया

ETV News 24

हरपुर में आगाखांन संस्था द्वारा आटा,चावल,दाल,रिफाइन को राहत के रूप में ग्रामीण को दिया

ETV News 24

समस्तीपुर स्टेशन पर चला सर्च ऑपरेशन

ETV News 24

Leave a Comment