ETV News 24
खगड़ियाबिहार

मदर टेरेसा सच्चे अर्थो मे संत व भारत रत्न थी – किरण देव यादव

अलौली /खगडिया

सरपंच संघ ने मदर टेरेसा की 111 वीं जयंती मनाया

बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के तत्वावधान में विश्व भर में सुविख्यात समाजसेविका मदर टेरेसा की 111वीं जयंती ग्राम कचहरी अलौली का सभागार में मनायी गयी !
जयंती कार्यक्रम में मदर टेरेसा अमर रहे, नारों के बीच इनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित कर याद किया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने किया!
समाजसेवी श्री यादव ने कहा कि मदर टेरेसा जीवन पर्यंत गरीब निःसहाय शोषित पीड़ित वंचित लोगों के बीच सहयोगार्थ कल्याणकारी कार्य करती रही, इन्होंने आपदा विपदा काल पीडितों को मदद की! इनके त्याग बलिदान समर्पण के मद्देनजर इन्हें नोबेल पुरस्कार व भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा इन्हें संत की उपाधि से अलंकृत किया गया!
उन्होने कहा कि मदर टेरेसा सच्चे अर्थो में संत व भारत रत्न थी! इनके जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व से सीख लेने की जरूरत है!
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता बिकास यादव, बिनोद राम, हक्कर यादव, अमृतेश कुमार, पिंटू कुमार, नयन कुमार, महेंद्र यादव, रामाधार यादव, आदि ने मदर टेरेसा का बताये समाजसेवा का रास्ते पर चलने का संकल्प लिया!

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के रतवारा में कई जगहों पर लटका है मौत का तार

ETV News 24

बगैर मूलभूत सुविधा के मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ 7 अक्टूबर को माले ताजपुर नप कार्यालय का घेराव करेगी- सुरेंद्र

ETV News 24

शुक्रवार को सारण जिले के दिघवारा गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब जाने के बाद दो दिनों से तलाश जारी

ETV News 24

Leave a Comment