ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बगैर मूलभूत सुविधा के मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ 7 अक्टूबर को माले ताजपुर नप कार्यालय का घेराव करेगी- सुरेंद्र

नाला, जलापूर्ति, सड़क, सफाई, कूड़ा उठाव, प्रकाश व्यवस्था के बगैर टैक्स वसूली अन्याय- माले

व्यवसायिक रजिस्ट्रेशन पर 5500 एवं घरेलू रजिस्ट्रेशन पर 2500 रूपये वसूली अन्याय

नगर परिषद के गठन से नहीं, चुनाव से बोर्ड गठन मार्च 23 से टेक्स वसूली हो

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर नगर वासियों को बगैर मूलभूत सुविधा मुहैया कराये बिना रसीद मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ 7 अक्टूबर को भाकपा माले नगर परिषद कार्यालय का घेराव से आंदोलन का शंखनाद करेगी। इस आशय का निर्णय शनिवार को स्थानीय मोतीपुर खैनी गोदाम पर संपन्न भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया। ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, आसिफ होदा, मुंशीलाल राय, बासुदेव राय, संजीव राय, मनोज कुमार सिंह, बखेरी सिंह, श्यामचंद्र दास आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 3 मार्च 2021 को नप का गठन किया गया लेकिन चुनाव बाद मार्च 2023 के बाद नप बोर्ड का गठन किया गया जबकि आज तक संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति, सफाई, नाला, सड़क, कूड़ा उठाव, प्रकाश व्यवस्था का घोर आभाव है। बाबजूद इसके 5500, 2500 प्लस अन्य मद में भारी भरकम टैक्स वसूली किया जा रहा है। यहाँ तक की 2021-2022 का पिछला बकाया बताकर चक्रवृद्धि व्याज भी वसूला जा रहा है जबकि मार्च 2023 चुनाव में नप ने उम्मीदवार, समर्थक एवं प्रस्तावक को नो डियूज सर्टिफिकेट दिया था। 5500 एवं 2500 का कोई रसीद भी नहीं दिया जा रहा है। जलापूर्ति है ही नहीं जबकि जलापूर्ति मद में 550 रूपये वसूल भी किया जा रहा है। यह नगर वासियों के साथ अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले ताजपुर, समस्तीपुर, पटना से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेगी। माले नेता ने 7 अक्टूबर को 11 बजे से अस्पताल चौक ताजपुर से जुलूस निकालकर नप कार्यालय घेराव आंदोलन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील नगर वासियों से की है।

Related posts

SDM, ने किया अनुश्रवण समिति की बैठक। कई बिंदुओं पर किया विचार

ETV News 24

जोरपुरा गांव में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत

ETV News 24

बाइक से ठोकर मार कर मौत के घाट उतारने वाले को जेल

ETV News 24

Leave a Comment