ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मुख्य कार्यपालक अभियंता,बाढ़ नियन्त्रण प्रमण्डल समस्तीपुर से कटाव निरोधक व्यवस्था करने की कि मांग–महावीर पोद्दार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव एवं पूर्व मुखिया अनसार अहमद ने अन्गार धाट पन्चायत के वार्ड नं 04 स्थित बूढ़ी गन्डक नदी में तेजी से जलस्तर में हो रहे बढोतरी एवं बङे पैमाने पर जारी कटाव स्थल का जायजा ग्रामीणों के साथ लिया। उन्होंने कहा कि जल स्तर में तेजी वॄद्धि के कारण करीब 30 फीट में भयंकर कटाव हो चुका है अगर समय रहते तेजी से कटाव को नहीं रोका गया तो सैकड़ों गरीबों का घर बूढ़ी गन्डक नदी में समा सकता है। कटाव होने से जहाँ 50 से 60 फीट गहरे पानी भर गया है वहीं कभी भी जान माल की भारी क्षति होने से लोग भयभीत और सहमे हुए हैं। तेजी से हो रहे कटाव के कारण कटाव स्थल और बान्ध के बीच की दूरी मात्र 80-100 फीट ही रह गई है।
भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार एवं पूर्व मुखिया अनसार अहमद ने बाढ़ नियन्त्रण प्रमण्डल के मुख्य कार्यपालक अभियंता एवं जिला समाहर्ता महोदय से मांग किया है कि अविलंब अन्गार मस्जिद से लेकर अन्गार धाट पुल तक कटाव निरोधक कार्य कराया जाए जिससे सैकड़ों घरों एवं हजारों लोगों के जान माल की रक्षा सुरक्षा हो सके एवं कटाव निरोधक स्थाई व्यवस्था की जाय। मौके पर समीम मन्सूरी, धर्मेन्द्र सहनी, सविता देवी, मो सलाम, चन्दन कुमार सहनी, शान्ति देवी, मो गुलजार, पूजा देवी, समी आलम, राजेन्द्र सहनी, मो गोरे,नूनूदेवी, लक्ष्मण सहनी, श्याम सहनी, राम वति देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

रोहतास जिले में मेगा टीकाकरण अभियान में दिखा उत्साह, केंद्रों पर  दिखी लंबी कतारें

ETV News 24

दावथ में राकापा कार्यकर्ता ने जन्मदिन मनाया

ETV News 24

सिंघिया सामुहिक रेपकांड की जांच कर आरोपी परिजनों समेत थाना के जमादार को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल से सजा मिले- बंदना सिंह

ETV News 24

Leave a Comment