ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

चैता बहोरी गांव में दिया गया वैक्सीन

संझौली से सोनु कुमार की रिपोर्ट

संझौली प्रखंड क्षेत्र के चैता बहोरी गांव के प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को सामाचार लिखे जाने तक 60 लोगो को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। आपको बता दे की कोरोना का वैक्सीन सभी को लेना अनिवार्य हो गया है। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए वैक्सनेशन दिया जा रहा है. कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन को सबसे अहम माना जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के दो डोज़ लेना है. दोनों डोज़ के बीच के समय को हाल में बढ़ाया भी गया है. चैता बहोरी के स्कूल पर वैक्सीन लेने के लिए आये सियावक गांव से, नोनहर से मोहित कुमार, कैथी से दीपक कुमार, आगनबाड़ी सेविका मंजू पटेल, शिकक्षा रीना कुमारी,आशा ललिता देवी उपस्थित थे।

Related posts

आगामी विधानसभा चुनाव एक नए स्तर से होने जा रहा है: विकास सिंह

ETV News 24

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत खेला गया पुलिस – पब्लिक फैंसी क्रिकेट मैच

ETV News 24

ध्रूवगामा गांव स्थित जमुआरी नदी से बरामद युवती के शव की हुई पहचान

ETV News 24

Leave a Comment