ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज के धारुपुर में एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर 634824 रुपया किया जुर्माना

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। बिजली की चोरी करने के मामले में धारुपुर के एक आटा चक्की मिल चलाने वाले उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को एसटीएफ के सहायक अभियन्ता मो0 परवेज़ आलम के साथ सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल तथा कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पाया गया कि श्री गोरख साह, पिता-राम सूरत साह, ग्राम-धारुपुर के द्वारा अवैध रूप से तीन फेज टोंका फंसाकर उजला तार से आटा चक्की मिल में विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही है। इनके इस कृत्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 634824/- रुपये राजस्व की क्षति हुई है। उक्त संदर्भ में नामित ब्यक्ति पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related posts

भारत में हिन्दी दिवस मनाया गया

ETV News 24

Cops take seized SUV for joyride; owner tracks car, locks them inside for 3 hrs

admin

रेल मण्डल मे एक दिवसीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का विजेता संकेत व राजेश हुए विजय

ETV News 24

Leave a Comment