ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

दो माह से ज्यादा बकायेदार उपभोक्ताओं का कटेगा विद्युत कनेक्शन

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज के अंतर्गत सभी बकाएदार उपभोक्ताओं के विद्युत संबंध विच्छेद की जाएगी। शहरी क्षेत्र का उपभोक्ता हो या ग्रामीण क्षेत्र का अब किसी भी बकायेदार उपभोक्ताओं की खैर नही। विद्युत विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया है, जिनका अब तक बिजली बिल जमा नहीं हुआ है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विद्युत विभाग के अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में बढ़ावा हेतु निर्देश भी दिया गया है। इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी उपभोक्ता बिजली कनेक्शन कटने से बचना चाहते हैं वह ससमय विद्युत विपत्र की राशि को जमा कर दें। कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि बिजली बिल के भुगतान के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। उपभोक्ता ऑनलाइन बिल का भुगतान भी कर सकते हैं, साथ ही साथ काउंटर पर भी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं । इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के द्वारा जो मीटर रीडर घर पर जाते हैं, उपभोक्ता उनके माध्यम से भी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
बिक्रमगंज शहरी क्षेत्र में कुल 8337 उपभोक्ता हैं। जिसमे औद्योगिक 37 उपभोक्ता हैं तथा व्यवसायिक 1126 उपभोक्ता हैं।

Related posts

हमारे प्राथमिकता में शिक्षा सभी बच्चों तक पहुंचना : विधायक अजय कुमार

ETV News 24

उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर कीरथ का ताला पंचायत के बाद खुला

ETV News 24

अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर एसटीएफ के नेतृत्व में प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

Leave a Comment