ETV News 24
पटनाबिहार

पटना के लोजपा कार्यालय में पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली जयंती मनाई

पटना/बिहार

पटना के लोजपा कार्यालय में पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पहली जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा में संसदीय दल के नेता श्री पसुपति कुमार पारस ने सर्व प्रथम स्वर्गीय पासवान जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण एवम सारधा सुमन अर्पित कर अपने स्वर्गीय बड़े भाई को नमन किया। इस अवसर पर पार्टी के सांसद चौधरी महबूब अली केसर,संसद श्री मति बिना देवी ,सांसद श्री चंदन सिंह ,पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सूरजभान सिंह ने अपने नेता स्वर्गीय पासवान जी को याद करते हुए उनके तेलीय चित्र पर माल्यार्पण किया। स्वर्गीय पासवान जी की पहली जयंती के अवसर पर आज पूरे बिहार से आये हुए हज़ारो कार्यकर्ता एवम नेताओं को संबोधित करते हुए श्री पारस ने कहा कि इन दिनों एक माह से पार्टी के अंदर जो भी घटनाक्रम हुए और मैंने जो भी राजनीतिक फैसले लिए स्वर्गीय पासवान जी के आत्मा के शांति के लिए लिया।
श्री पारस अपने दिवंगत नेता और अपने बड़े भाई को याद करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच काफी वाभुक हो गए और कहा कि स्वर्गीय पासवान जी की विचारधारा और उनके सिद्धांत को हमसभी लोगो को मिलकर आगे बढ़ाना है। श्री पारस ने कहा कि चिराग के एक तरफे फैसले ओर उनके रवैये ओर आचरण से पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो चुका था बिहार में पार्टी का अस्तित्व खतरे में था मैंने पार्टी के अस्तित्व को बचाया है । स्व पासवान जी ने आज से 21 वर्ष पूर्व लोजपा का नीव रखा था स्व पासवान जी के बंगला चुनाव चिन्ह ओर पार्टी का वजूद ओर अस्तित्व तथा पासवान ने पार्टी जनो ओर बिहार के गरीबो ओर दलितों को मान सम्मान उन्होंने जीवन परियंत दिया तथा उस मान सम्मान की रक्षा करने के लिए मैंने भारी मन से इन दिनों कई फैसले लिए, श्री पारस ने कहा कि उनको किसी पद और किसी भी तरह की प्रतिष्ठा की जरूरत नही मुझे मेरे बड़े भाई स्व० पासवान जी के बदलोत एवम कार्यकर्तों के द्वारा पूरे राजनीतिक जीवन मे बहुत सम्मान मिला 8 बार विधायक रहा 4 बार बिहार सरकार में मंत्री रहा अब मेरा राजनीतिक सफर अंतिम पड़ाव पर है मुझे आने वाली पीढ़ी ओर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता कभी माफ नही करते यदि मैं मुख्य दर्शक बना रहता और पार्टी को बर्बाद होते हुए देखता। पार्टी प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज स्व पासवान जी की पहली जयंती देश के सभी राज्यों सहित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली 18 राजेन्द्र प्रसाद मार्ग ओर स्वर्गीय पासवान के पैतृक गांव खगरिया जिला के सहरबन्नी में बड़े धूमधाम से मनाई गई और इन दोनों जग़ह भी स्व पासवान अनुयायी ओर प्रशंसक हजारो की संख्या में उपस्थित थे पार्टी प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज जयंती के अवसर पर कहा कि स्व पासवान जी के आर्थिक बिरासत के हकदार भले ही चिराग पासवान जी हो सकते है लेकिन उनके राजनीतिक बिरासत के हकदार श्री पसुपति पारस जी ही है क्यों कि श्री पारस जी ने ही बिहार में लंबे समय तक स्व पासवान जी की विचारधारा और पार्टी को शिखर पर पहुचाया था इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील पांडेय पार्टी के नेता श्री कृष्ण राज पूर्व विधायक अनिल चौधरी,विरेस्वर सिंह ,ललन सिंह,अम्बिका प्रसाद बीनू,रंजीत कुमार,घनस्याम प्रसाद दाहा, ललन चन्द्रवंसी,मेहताब आलम,केशव सिंह ,प्रमोद सिंह ,राजनेदर विश्कर्मा,उपेंद्र यादव,रंजीत पासवान,दिनेश पासवान सौलत राही,कुंदन पासवान ने अपने नेता स्व पासवान जी को याद करते हुए उनको नमन किया।

Related posts

भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के मन की बातों को सुना

ETV News 24

बुनियादी साक्षरता परीक्षा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

ETV News 24

चिकित्सक के निधन पर राजद नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ETV News 24

Leave a Comment