ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

चैता बहोरी में 130 लोगो ने लिया कोरोना का वैक्सीन

संझौली से सोनु कुमार की रिपोर्ट

संझौली प्रखंड क्षेत्र के चैता बहोरी के प्राथमिक विद्यालय चैता बहोरी में समाचार लिखे जाने तक 130 लोगो ने लिया कोरोना का वैक्सीन, लोगो मे दिखी खुशी। आपको बता दे की पुरे जिले की टीम कोरोना को लेकर गांव गांव में जाकर जागरूक कर रहे है। चैता बहोरी के स्कूल पर कोरोना का वैक्सीन दिया गया। प्राथमिक विघालय पर 18 वर्ष के उर के लोगो को 61 लोग एवं 45 वर्ष के लोगो को 48 लोगो ने लिया कुल मिलाकर समाचार लिखे जाने तक 129 लोगो ने कोरोना का वैक्सीन लिया। कोरोना को लेकर जीविका दीदियों ने जागरूक कर रही है।इस मौके पर उपस्थित संझौली अंचलाधिकारी विनय शंकर पांडा ने चैता बहोरी के विभिन्न गांवों में घूम घूम कर लोगो को कोरोना का प्रति जागरूक किये। इस मौके पर उपस्थित प्रखंड समन्वयक नासरीगंज प्रखंड के चेतन आनंद, जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष शत्रुध्न चौधरी, आवास सहायक कुमार अमरेंद्र, उदयपुर मुखिया सहेंद्र पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू पटेल, आशा कार्यकर्ता ललिता देवी, अरुण कुमार कुरियर,सीएम विभा देवी, जीविका सीएम तारा देवी, प्राथमिक विघालय के प्रधानाध्यापक तस्नीमुलहक, पंचायत शिक्षका रीना कुमारी, सीआरसीसी शिक्षक आसपूजन,सोनु कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन

ETV News 24

समस्तीपुर में पत्नी से अवैध संबंध के शक में हुई युवक की हत्या

ETV News 24

राहुल भारद्वाज बने भाजपा आईटी सेल मसौढ़ी विधानसभा प्रभारी

ETV News 24

Leave a Comment