ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

रोहतास जिला अधिकारी ने कोरोना के रोकथाम करने के लिए जिले का किया भ्रमण

सासाराम रोहतास

जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के चेनारी, शिवसागर, नासरीगंज,अकोधिगोला प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कॉविड के रोकथाम तथा टीकाकरण को लेकर समीक्षा किया गया तथा भ्रमण कर लोगो को टीकाकरण के प्रति प्ररित किया गया।
1. 18+ तथा 45+आयु वर्ग के लोगो को टीकाकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
2. सभी शिक्षकों को टीकाकरण मिशन मोड में किया जाएगा।
3. अगले महीने से सभी विद्यालय खुलेंगे,उससे पहले विद्यालयों के रसोइया को टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया।
4. चेनारी प्रखंड में पहाड़ी क्षेत्रों मैटरनिटी डिलीवरी के लिए phc में bed की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
5. आंगनवाड़ी कर्मी के 100% टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया।
6. जीविका के परिवार के सदस्यों के टीकाकरण में गति लाए जाने हेतु निर्देश दिया गया।
7. टीका एक्सप्रेस द्वारा प्रतिदिन किए गए टीका का आंकड़ा संकलित करना
8. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकोधिगोला को सुदृढ़ बनाने के लिए एक मंजिल और बनाने हेतु भवन विभाग के अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया।
9. नासरीगंज aphc को जल्द से जल्द सरकारी भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया।
10. नगर पंचायत क्षेत्र में भी बेहतर प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जाए तथा सभी कर्मी को दल बनाकर जागरूक करने गया।

Related posts

भारतीय महिला खो-खो टीम कैप्टन को हरिमोहन ने दी बधाई

ETV News 24

उत्पात मचाते हुए एक पियक्कड़ गिरफ्तार

ETV News 24

बिहार की पल पल बदलती राजनीति में राजद के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं सुधांशू रंजन

ETV News 24

Leave a Comment