ETV News 24
पटनाबिहार

राष्टकवि दिनकर हॉस्टल व पुस्तकालय में निःशुल्क शिक्षा केन्द्र की होगा सुविधा

मोकामा।राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने नगर परिषद मोकामा के मोकामाघाट स्थित राम शरण स्मारक रेलवे एडेड उच्च विद्यालय से दशवीं की पढ़ाई की थी।साथ ही साथ विद्यालय परिसर स्थित हॉस्टल में भी रह कर पढ़ाई करते थे।लेकिन अफसोस कि जिस विद्यालय में राष्ट्रकवि पढ़ाई किया करते थे,जिस विद्यालय से राष्ट्रकवि की यादें जुड़ी हैं, आज वो विद्यालय सुविधा विहीन है।इस राष्ट्रीय धरोहर की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है और विद्यालय दयनीय स्थिति में है।स्थिति ये है कि राष्ट्रकवि होस्टल के जिस कमरे में रहा करते थे,वो कमरा जुआरियों और शराबियों का अड्डा बनकर रह गया है।
लेकिन कुछ ऐसे युवा हैं जो इस विद्यालय की वर्तमान स्थिति देखकर चिंचित हैं।नतीजा उन युवाओं ने मिलकर बंद पड़े इस कमरे की साफ-साफाई की और विद्यालय के प्राचार्य से इस कमरे को पुस्तकालय और निःशुल्क शिक्षा केन्द्र में तब्दील करने की मांग कर रहे हैं।युवाओं का कहना है कि इस सम्बंध में प्राचार्य का सहयोग नहीं मिल रहा है और वो जिला शिक्षा पदाधिकारी का हवाला देकर रोक लगा रहे हैं।मामले की जानकारी मिलते ही स्वराज भारत लाइव की स्थानीय टीम ने संज्ञान लेते हुए मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार को मामले से अवगत करवाया। कार्यपालक पदाधिकारी ने विद्यायल का निरीक्षण कर युवाओं को आश्वाशन दिया है कि प्रक्रिया के तहत उन्हें पूरी मदद को जाएगी।यह राष्टकवि की धरोहर है,इसे बचाकर रखना हम सबका कर्तव्य है।साथ ही उन्होंने कहा कि पुस्कालय में जिस चीज की भी आवश्यकता है लिख कर दें,पूरी मदद की जाएगी।वहीं उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस सम्बंध में बात करेंगे।स्थानीय युवाओं ने बताया कि गलत तरह के लोग यहां आकर शराब और गांजा का सेवन करते हैं और यहां का माहौल खराब कर रहें है।स्थानीय युवा विक्रांत कुमार,अभिषेक कुमार,प्रवीण कुमार, नीतीश कुमार,राहुल कुमार,विकास कुमार,मणिकांत, आशीष ,रूदल, आदि मिलकर राष्ट्रकवि की इस धरोहर को बचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

Related posts

रोसड़ा के सफाईकर्मी के परिजन को मुआवजा एवं नौकरी देने, हत्यारे पर एफआईआर करने की मांग पर 30 को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन

ETV News 24

गुरुकुल विद्यालय धर्मपुरा में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर मसाल जुलूस का आयोजन

ETV News 24

शिक्षण संस्थानों में पारंपरिक रूप से मनाया गया शिक्षक दिवस

ETV News 24

Leave a Comment