ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

लकड़ाऊंन के बहाने अधिक मूल्य पर बिक रहे है बीज

संझौली में कई दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन में गाड़ी नही चलने का बहाना बनाकर किसानों से बीज का दाम दोगुना ले रहे हैं। दुकानदारों का कहना है की लॉक डाउन में वाहन नही चल रहे हैं। जो वाहन चुपके चोरी से आ रहे हैं, तो अधिक मूल्य पर बीज बेच रहे हैं।इससे अधिक दाम में बेचना मजबूरी हो रहा हैं। जबकि किसान को है हाल में धान के बीज चाहिए। किसान किसी तरह तरह बीज की खरीदारी करके धान के बियडे डालने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है की अगर धान के बियडे नही डाले गए तो उसके उपज पर काफी प्रभाव पड़ेगा।

Related posts

मनाया गया श्री कृष्ण जन्म महोत्सव

ETV News 24

शराबी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

ETV News 24

डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने 21 किमी लगाई दौड़

ETV News 24

Leave a Comment