ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

पर्यावरण दिवस के अवसर पर सब इंस्पेक्टर ने किया पौधारोपड़

संझौली से सोनु कुमार की रिपोर्ट

आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 5 जून के दिन दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है. आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं. पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती. ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. आपको बता दे की संझौली प्रखंड क्षेत्र के करमैनी के रहने वाले अवर निरीक्षक जो की अभी पटना में कार्यरत है उन्होंने पर्यावरण दिवस पर खुद ही पौधा रोपड़ किया. उन्होंने अपने माध्यम से (पचास 50) पौधा को वितरण किए। अवर निरीक्षक मनीष कुमार ने सभी पत्रकारों को पांच पांच पौधा लगाने से लिये अपने स्तर से वितरण किया। बता दे की इसमें मुख्य रूप से आम, अमरूद,नीबू,आंवला पौधा का वितरण किया गया. वही आपको बता दे की मनीष कुमार ने हर वर्ष 1000 पौधे अपने संझौली प्रखंड के विभिन्न गांवो में मनीष कुमार ने छठ पर्व में अपने माध्यम से फल, ईख, एव साथ साथ पौधा का भी वितरण करते हैं। गरीब असहाय लोगो का मशीहा मनीष कुमार बने। गरीबों का मसीहा बनने वाले मनीष ने अपने प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगो को जरूरतमंदों के बीच वितरण करते है।

Related posts

कुलपति को उद्यानिकी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानित

ETV News 24

समस्तीपुर में 73 कार्टन बीयर जब्त

ETV News 24

12 जून को नीतीश की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक व पीएम मोदी का संभावित बिहार दौरा: पीके ने कहा कि लोकसभा-2024 में मोदी, लालू, नीतीश, कांग्रेस किसी पर मत ​​करिए भरोसा, साथ बैठकर प्रेसवार्ता करने से विपक्षी एकता होनी होती तो 10 साल पहले हो जाती

ETV News 24

Leave a Comment