ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेवबन्द

थाने में नहीं हुई कार्रवाई तो हिंदू महासभा पहुंची एसपी देहात

देवबंद साहरनपुर यू पी
रिपोर्ट/ मु० मुजक्किर अहमद

हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओ ने मुलाकात की एसपी देहात अतुल शर्मा जी से,
…………………………………
हिंदू महासभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी विश सिंह कंबोज जी ने बताया कि सुनीता नाम की एक महिला ने जिनके पति का नाम श्री दिनेश ग्राम पटनी के चिलकाना से है उन्होंने अपने घर पर चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य की वजह से अपनी पाली हुई गाय व उसका एक बछड़ा विवेक सैनी नाम के लड़के को रखने के लिए दे दिया बिना कोई पैसा लिए सिर्फ सेवा भाव के लिए 12 दिन पहले.. अभी 2 दिन पहले महिला की इच्छा जताई कि वह अपनी गाय देखने के लिए उनके घर जाएगी घर पहुंचने पर उसने देखा विवेक के यहां पर गाय के बछड़ा दोनों नहीं है पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पता चला विवेक नाम के लड़के ने जिनके पिता का नाम जियालाल सैनी है वर्धमान कॉलोनी में रहता है उसने गाय और बछड़ा किसी कसाई को 2 दिन पहले पांच से ₹7000 के बीच में बेच दिया है.
गोकशी के मामले में चिलकाना थाना व देहात थाने में एफआइआर कराई लेकिन वहां पर उस लड़के को धारा 151 में चालान कर छोड़ दिया गया, ना ही कोई गोकसी की धारा लगाई गई देहात कोतवाली के कोतवाल ने उस विवेक नाम के लड़के को धारा 151 में चालान कर छोड़ दिया है
ठोस कार्रवाई नहीं होने पर हिंदू महासभा का प्रतिमंडल आज एसपी सिटी देहात से मिला व विवेक व उस कैसाई पर जिसने गाय काटने के लिये खरीदी,सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की, अगर कार्रवाई नहीं की गई तो धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी गई
इसमें चौधरी विश सिंह कांबोज सुरेंद्र बगाती, मेला राम राठौर के पी राठी, शशांक त्यागी, एडवोकेट प्रवीण चौधरी, शिवा पंडित, शिवम शर्मा, सोनू, आदेश सोनी,अमन राणा,राहुल कुमार अतुल, अनुज मेहरा व अन्य हिंदू महासभा कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी हुए शख्त बकरीद पर किया ये काम तो होगी कड़ी कार्रवाई

ETV News 24

190 विधान सभा लम्भुआ विधायक देवमणि को हुआ कोरोना पाॅजिटिव

ETV News 24

डीसीएम ने लोडर में मारा कट एक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment