ETV News 24
बिहाररोहतासशिवसागर

प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना अब लोगों के लिए पड़ रहा महंगा साबित— नवीन सिंह

शिवसागर संवाददाता

शिवसागर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना अब लोगों के लिए पड़ रहा भारी नुक्सान साबित।कोरोना एक इशारा है उस ईश्वर का उस प्रकृति का जिसने हमारा एवं इस जग का सृजन किया है। उक्त बातें समाजसेवी नवीन कुमार सिंह ने कहा। उन्होंने और कहा कि किसी ने स्वप्न में भी नहीं सोचा था कि आज जो कुछ देख या अनुभव कर रहे हैं,कभी हमें अपने जीवन काल में देखना पड़ेगा।यह किसी दुस्वप्न से कम नहीं है पर एक कटू सच्चाई है जिसका सामना हमें न चाहते हुए भी करना पड रहा है।कोरोना वायरस बीमारी पूरा विश्व चपेट में आ गया है।वे देश जो अपने बड़े एवं अत्याधुनिक अस्पतालों तथा बेहतरीन सामाजिक सुरक्षा पर इतराते थे आज कोरोना की पीड़ा से सबसे ज्यादा त्रस्त, लाचार एवं पस्त दिखाई दे रहे हैं। विश्व के शक्तिशाली देश भी इस महामारी के आगे लाचार दिखाई दे रहे हैं।हम प्रकृति परिवेश में रहते हुए प्राकृतिक संपदाओं से छेड़छाड़ करते हैं।जिसका परिणाम है आॅक्सीजन की कमी,कभी बाढ़,कभी सूखा व भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं। प्रकृति के महाविनाश के लिए हम ही जिम्मेदार है। इसलिए हमलोगो को अधिकाधिक पौधे लगाने व रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करें। नवीन सिंह ने लोगों से आग्रह किया करते हुए कहा कि हमें उन निर्देशों का पालन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए जो सरकारी स्वास्थ्य विभाग हमें कोरोना से बचने के लिए निरंतर दे रहा है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है घर के अंदर रहना। ऐसा करने से हम सब जल्द ही इस वैश्विक महामारी से बाहर आ जाएंगे।

Related posts

लगी पटाखे कि दुकान में भीषण आग, मची अफरा तफरी

ETV News 24

शराब के नशे में पांच लोगो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

ETV News 24

माले ने खानपुर सीओ और मुसरीघरारी थानाध्यक्ष का पुतला फूंका

ETV News 24

Leave a Comment