ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जान बचाने वाले डॉ जब समय निकल कर रक्तदान कर सकते है तो सभी को रक्तदान करने चाहिए

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

धरती के।भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अभी कोरोना काल मे।एप्ने निजी क्लिनिक बंद कर एप्ने।पर्यवर के साथ सुरक्षित कही छुट्टी मना रहे है इसी बीच समस्तीपुर शहर के मशीहा डॉ सौमेन्दु मुखर्जी साहब अति व्यस्त रहते हुए जरूरत मंद के लिए तुरंत रक्तदान कर जान बचाने का काम किया।
वही मंगलवार को समाज सेवी सेव ह्यूमिनीटी के सचिव 50 वर्ष के उम्र में लगातार 3 माह पर जब रक्तदान कर सकते है तो समझ के हर युवा और स्वस्थ लोगो को रक्तदान करना कहहिये ताकि शरीर भी स्वस्थ रहता है और किसी की जान भी आपके एक यूनिट रजेक्ट से बचे जा सकती है। समाजसेवी Aditya Kumar Vats को जी को एक यूनिट रक्त की अर्जेंट ज़रूरत थी।पोस्ट करने के तुरंत बाद समस्तीपुर के लोकप्रिय और हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहने वाले डॉक्टर Soumendu Mukherjee ने फोन किया और डोनेशन के लिए आगे आए। जिसे Rohan Taneja की होम ब्लड डोनेशन मुहिम के द्वारा जरूरतमंद को दे दिया गया।इसमें अहम योगदान रेडक्रॉस के नवीन भैया का भी रहा।

 

Related posts

ग्रामीण चिकित्सकों के दस दिवसीय हड़ताल से चरमराई चिकित्सा व्यवस्था

ETV News 24

कोविड-19 के गाइडलाइन नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की कार्रवाई

ETV News 24

रोहतास प्रखण्ड कार्यालय परिसर में हुआ पौधरोपण

ETV News 24

Leave a Comment