ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

विद्यालयों को असामाजिक तत्व पहुंचा रहे हैं नुकसान

परसथुआ/रोहतास

कोरोना महामारी को ले जैसे-जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे असामाजिक व अवांछित तत्त्व स्कूलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कथराई पंचायत व चितैनी पंचायत के विद्यालयों में असामाजिक तत्वों का बसेरा सा हो गया है। ऐसे लोगों का अधिकांश समय विद्यालय में ही गुजर रहा है। विद्यालय बंद होने के कारण इक्का-दुक्का शिक्षक ही विद्यालय आते हैं। विद्यालय में कुछ समय गुजारने के बाद जब वे घर चले जाते हैं, तो असामाजिक तत्व विद्यालयों में पहुंच मटरगस्ती करते हैं। शिक्षक बताते है कि ऐसे तत्वों द्वारा विद्यालय के गेट व कई कमरों की खिड़कियों-दरवाजों के ताला तोड़ कमरों में रखी कुर्सी, टेबल व अन्य सामानों को तहस-नहस कर दिया जाता है। विद्यालय के हैंडपंप व चाहरदीवारी को भी ऐसे तत्व नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Related posts

करूप मे फूटा कोरोना संक्रमण का विस्फोट , मचा हडकंप

ETV News 24

मध्य विद्यालय दलसिंहसराय सहित जिले के 4 विद्यालयों का चयन बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 हेतु किया

ETV News 24

जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर के द्वारा ब्रिज कोर्स सेन्टर का शुभारंभ

ETV News 24

Leave a Comment