ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

दैदहां में नहीं मिला नल से जल, जलस्तर खिसकने से बढ़ी परेशानी

कोचस/रोहतास

प्रखंड के विभिन्न भागों में जल स्तर का नीचे खिसकना ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। वहीं दैदहां गांव के ग्रामीणों की शिकायत है कि आज तक उनके गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय के महत्वाकांक्षी योजना नल-जल योजना से पानी नहीं मिल सकी है। ग्रामीण इस योजना पर ही प्रश्नचिन्ह उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र ही उनके गांव को जोड़कर इस योजना के तहत पानी की आपूर्ति की जाए। जबकि फिलहाल की हालत यह है कि चापाकल भी जलस्तर काफी नीचे चले जाने से उससे पानी निकलना बंद हो गया है। इससे पूरे गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है।

Related posts

राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने – दुख: र्पित करते हुए मृतक परिवार से मिले–

ETV News 24

बेगूसराय स्टेशन पूर्व रेल पटरी टूटने से ड्राइवर की सूझ बुझ से वैशाली ट्रेन बड़ी दुर्घटना से बची

ETV News 24

भारत सरकार की स्वास्थ्य विभागीय जाँच टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में चल रहे स्वास्थ्य कार्यों की गहन जांच की

ETV News 24

Leave a Comment