ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

वैश्विक करोना आपदा में गरीबों को बेघर करना न्याय उचित नहीं अधिवक्ता सुधीर कुमार उर्फ दादू पटना उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कोरोना जैसी इस विभिषिका के समय अचानक चीनी मिल कैम्पस वार्ड नम्बर 10 थाना नगर जिला समस्तीपुर के चीनी मिल इकाई के कर्मचारीगण को क्वाटर ख़ाली करने को मज़बूर व बाउंडरी घेरे जाने को कम से कम इस विभिषिका के समय को देखते हुए 4-5 माह तक रोकने के लिए आवेदन।
चीनी मिल इकाई समस्तीपुर के कर्मचारी चीनी मिल के बंद हो जाने से भुखमरी की कगार पर पहुँचने के कारण किसी तरह छोटी-मोटी रोजगार कर जीवन-यापन बड़ी मुश्क़िल से करते आ रहे है कि इस कोरोना जैसी भीषण विभिषिका में एक तो कभी कोई सहायतार्थ हेतु आवश्यक कदम कभी किसी की ओर से नही उठाया गया, उल्टा अचानक इस विभिषिका के समय डर व भय दिखा कर यहाँ के कर्मचारीगण को क्वाटर ख़ाली कर जाने को मज़बूर किया जा रहा है तथा बाउंडरी कर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जो इस भीषण विभिषिका के समय मानवता के नाते भी घोर अतिश्योक्तिपूर्ण कार्य व कदम है की एक तरफ़ लॉक-डाउन दुसरी तरफ़ कोरोना जहाँ बड़ी मुश्किल व समस्याओं का सामना यहाँ के कर्मचारीगण झेलते आ रहे है, कोरोना की स्थिति व लॉक डाउन की परिस्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही हेतु email द्वारा श्रीमान को उक्त घटनाओं से मज़बूरन अवगत करा रहा हूँ।

श्रीमान से प्रार्थना है की कोरोना की इस विभिषिका के समय उठाए व किए जा रहे अमानवीय कृत्य को रोक यहाँ के निवासीगणों को कम से कम 4-5 माह के लिए राहत प्रदान हो के लिए उक्त अनैतिकपुर्ण किए जा रहे कार्य को रोकने की कृपा प्रदान करने में अपना अमूल्य भूमिका निभा हमें कृतार्थ करेंगें।

Related posts

नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंधता प्राप्त एकता युवा मंडल सैदपुर के द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली एवं शपथ दिलाया गया

ETV News 24

चमकी बुखार को लेकर डॉ और प्रशासन अलर्ट,स्वास्थ विभाग को दिया ट्रेनिंग

ETV News 24

मतदाता गाइड वितरण की तैयारी पर बैठक

ETV News 24

Leave a Comment