ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में 10 विधानसभा 03 विधान परिषद 02 लोकसभा सांसद 01 राज्यसभा सांसद है के रहते अभावग्रस्त

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सभी माननीय जनप्रतिनिधि के द्वारा यह कहा जाता है कि-समस्तीपुर वीर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की धरती है।

वीर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की समाजवादी धरती समस्तीपुर में सिर्फ़ एक वेंटिलेटर वो भी बंद। कोरोना महामारी संकट के दौरान-वीर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की धरती मौत से जुझ रहा है ‘ नही मिल रहे डाक्टर ‘ और गांवों में न कोरोना जाँच की सुविधा और न इलाज न दवा। कोरोना संक्रमण ने जिला समस्तीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों को भी गंभीर रूप से अपनी चपेट में ले रखा है। बडे ही दुःख के साथ लिख रहा हूँ ‘ जिला समस्तीपुर में 10 माननीय विधायक ‘ 03 माननीय विधान परिषद 02 माननीय लोकसभा सांसद एवं 01 माननीय राज्यसभा सांसद है। लेकिन जिला समस्तीपुर के 381 ग्राम पंचायतों में न तो कोरोना संक्रमण जाँच की समुचित व्यवस्था है और न ही इलाज के लिए डाक्टर एवं मेडिकल कर्मचारियों को गाँव में नियुक्त किया गया है। आवागमन की असुविधाओं के कारण पंचायतों के लोग शहर में इलाज कराने के लिए-जाने के बजाय अपने घरों में ही-कोरोना संक्रमण से जुझ रहे है । जिला के ग्रामीण इलाकों में बहुत सारे ऐसे मरीजों की खबर आ रही है कि-संक्रमित मरीज अपने घरों में बगैर जाँच के घर आम दवाओं के भगवान भरोसे जिंदा है। जिला समस्तीपुर के ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण के जाँच के दायरे को भी बढाना समय की मांग है ‘ लेकिन सरकारी स्तर जाँच के नाम पर सिर्फ़ औपचारिकता पूरी की जा रही है।जिला समस्तीपुर के सरकारी अस्पतालों की हालत काफी चिंताजनक स्तिथी में है ‘ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों से भाग खडे हो रहे है।वीर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की समाजवादी धरती समस्तीपुर में सरकारी अस्पतालों में बडे पैमाने पर-कोरोना संक्रमण मरीजों के लिए–वेंटिलेटर नही है ‘ ट्रामा सेंटर नहीं है ‘ आईसीयू नही है ‘ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नही है ‘ एम आर आई टेस्ट नही है ‘ सिटी स्कैन नही है ‘ अल्ट्रासाउंड नही है। 14 नवम्बर 1972 में समस्तीपुर को जिला बनाया गया था। लेकिन आज तक समस्तीपुर जिला अस्पताल नहीं है ‘ आज भी सदर अस्पताल समस्तीपुर ही के नाम से जाने जाते है। वीर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर राजनीति करने वाले-जनप्रतिनिधि बताएँ कि-समस्तीपुर की समाजवादी धरती पर स्वास्थ्य सुविधाएं बद से बदतर क्यों है।अगर हमारे वीर योद्धा ‘ जननायक कर्पूरी ठाकुर जी आज होते तो हमारा समाजवादी धरती समस्तीपुर के सरकारी अस्पतालों की ऐसी दुर्दशा कभी न होती। वीर जननायक कर्पूरी ठाकुर ‘ अमर रहे ‘ जय हिंद-जय भारत ‘ जय संविधान ‘ मोहम्मद अकबर अली ‘ प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल।

Related posts

आइसा जिला कमिटी की विस्तृत बैठक गूगल मीट एप्प पर आयोजन

ETV News 24

नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंधता प्राप्त एकता युवा मंडल सैदपुर के द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली एवं शपथ दिलाया गया

ETV News 24

राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट की काफिला पहुंचती गांव तो उमरती है भीड़

ETV News 24

Leave a Comment