ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

कोविड टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, लोगों को कर रहे हैं जागरूक

टीकाकरण करवाने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों को टीका लेने के लिए कर रहे प्रेरित

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाह दिखाई देते हैं। बाजारों एवं सड़कों पर भीड़ जैसी परिस्थिति उत्पन्न कर देते और संक्रमण को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो संक्रमण को रोकने के लिए खुद को तो सुरक्षित रखे ही हुए हैं। साथ ही साथ दूसरों को भी सुरक्षित रहने की सलाह देते हैं। क्योंकि ऐसे लोगों को पता है कि जब तक हम कोविड अनुरूप व्यवहारों का पूर्ण रुप से पालन नहीं करेंगे तब तक संक्रमण को खत्म नहीं कर सकते हैं। युवा वर्ग हो या बुजुर्ग वर्ग सभी व्हाट्सएप या फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अपील कर रहे हैं। साथ ही साथ टीकाकरण करा चुके लोग भी अन्य लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से बचाव व टीकाकरण कराने की अपील करने वालों में युवाओं की सहभागिता देखी जा रही है। जब से 18 वर्ष से ऊपर लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ तब से अन्य लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का कार्य ज्यादा देखने को मिल रहा है

युवा व्यवसायी बलराम कुमार कोविड संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण करवाने के बाद अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया काफी इंतेज़ार के बाद 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ जो काफी ही खुशी की बात है। उन्होंने कहा टीका लगवाने के बाद वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं । साथ ही साथ उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से अपील किया की है कि वे लोग भी कोरोना का टीका लगवाएं

निजी कंपनी में कार्यरत 26 वर्षीय ई. अभिषेक कुमार ने भी टीकाकरण करवाया। उन्होंने कहा खुद के साथ साथ माता-पिता के अलावा अपनी पत्नी का भी टीकाकरण करवाया। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि टीकाकरण को लेकर सुनी सुनाई बातों पर ध्यान न दें और संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं। उन्होंने कहा टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाते रहें

सरकारी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक संतोष सिंह ने भी 18 वर्ष से ऊपर टीकाकरण अभियान के दौरान अपने पूरे परिवार से साथ कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण करवाया। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों से भी अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिये लगाए गए लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करें

निजी स्कूल संचालक संतोष कुमार ने भी अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लेकर लोगों से अपील की है कि सभी कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं । उन्होंने कहा वर्तमान में टीका और खुद को सुरक्षित रखना ही संक्रमण से बचाव है। लोग जारी गाइडलाइंस का पालन जरूर करें एवं मास्क का इस्तमाल करते रहें । साथ ही साथ भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि संक्रमण की चेन को रोका जा सके

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत वारिसनगर थाना क्षेत्र मैं 24 घंटे के अंदर विवाहिता हत्याकांड का खुलासा पति समेत तीन गिरफ्तार

ETV News 24

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का गैर आवासीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति भवन उजियारपुर में संपन्न

ETV News 24

समस्तीपुर शहर में एक महिला के द्वारा कपड़े की दुकान से साड़ी चोरी किए जाने का मामला सामने आया है

ETV News 24

Leave a Comment