ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

जिला उप विकास आयुक्त ने कोविड वैक्सिनेशन को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

बिक्रमगंज शहर संवाददाता राजू रंजन दुबे

रोहतास जिला के बिक्रमगंज शनिवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी में जिला उप विकास आयुक्त ने कोविड वैक्सिनेशन टीकाकरण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की । जिला उप विकास आयुक्त ने बैठक के दौरान जिला से डीसी अखिलेश्वर पांडेय , प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी , बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ रवि राज ,पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा , सीडीपीओ कलावती कुमारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी बैजनाथ साहू ,बीपीएम एवं जीविका प्रतिनिधि अजय कुमार सहित सभी अधिकारियों के साथ कोविड -19 वैक्सिनेशन टीकाकरण को लेकर विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए । बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि कोरोना वैक्सिनेशन टीकाकरण को लेकर सभी आम लोगों को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में टिका लेने के लिए जागरूक करना है । टीकाकरण के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहना है कि यह टिका पूर्ण रूप से सुरक्षित है । इस टिका को लेने से कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है । बैठक के दौरान बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने वरीय अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर स्थानीय पंचायतों के मुखिया , जनप्रतिनिधि , पंच , सरपंच सहित तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा लोगों को शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भी जागरूक किया जा रहा है । साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में जागरूक करते हुए कोरोना महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण कराया जा रहा है । बीडीओ ने वरीय अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस महामारी से बचाव को लेकर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सभी अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी युद्धस्तर पर कोरोना वैक्सिनेशन टीकाकरण का कार्य कर रहे है । साथ ही साथ इस महामारी से बचाव को लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के स्थानीय पत्रकार भी टीकाकरण को लेकर अखबार के माध्यम से आम आवाम लोगों को जागरूक कर रहे है । इस महामारी में स्थानीय पत्रकार भी अपने परिवार की बिना चिंता किए हुए इस मुहिम में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे है । जो साधुवाद के पात्र है । मौके पर शिक्षक संजय कुमार ,अनिल कुमार पासवान , बीआरपी राजनाथ राम , कृषि समन्वयक मनोज कुमार , बीसीएम अनीश कुमार , डॉ विनोद कुमार , यूनिसेफ बीएमसी प्रमित कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी लोग मौजूद थे

Related posts

बिक्रमगंज में सब्जी मंडी को एएसडीएम ने राजीव गांधी मैदान में कराया स्थानांतरित, छेना विक्रेता को काली स्थान किया गया स्थानांतरित

ETV News 24

जीविका दीदियों द्वारा बनाए गए मास्क का किया जाएगा वितरण

ETV News 24

हथियार लहराने वाले को जेल

ETV News 24

Leave a Comment