ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ताजपुर में छात्र नेता की हत्या के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया एनएच 28 जाम और आगजनी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी पार्टियां तो सरकार पर निशाना साध ही रही है अब एनडीए घटक दल से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे है।सोमवार को समस्तीपुर में AVBP के ताजपुर नगर मंत्री राहुल कुमार की हत्या अपराधियों ने दिनदहाड़े उसके सिर में गोली मारकर कर दी थी और पिस्टल लहराते हुए निकल गए थे।हत्या के कई घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी हत्यारे की गिरफ्तारी नही होने से नाराज छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने ताजपुर के कोल्डस्टोरेज चौक के पास एनएच 28 पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।कार्यकर्ता नीतीश कुमार गद्दी छोड़ और चूड़ी पहन कर डांस करो जैसे नारे भी लगा रहे है।कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दिन दहाड़े हुई इस निर्मम हत्या के बावजूद समस्तीपुर पुलिस सही तरीके से काम नही कर रही है।इस हत्याकांड में ताजपुर थाना पुलिस की भारी लापरवाही का भी आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को राहुल कुमार किसी के फोन आने के बाद बाइक द्वारा अपने घर से निकले थे इसी बीच कस्बे आहर पेट्रोल पंप के पास तिरमुहानी पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें रोका और बातचीत के दौरान ही सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी थी।राहुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जानकारी के मुताबिक राहुल कुमार जमीन की खरीद बिक्री के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था साथ ही ताजपुर थाने की पुलिस में गहरी पैठ की वजह से इलाके के शराब माफिया के निशाने पर भी वह आया हुआ था।

Related posts

समस्तीपुर में भीषण कार हादसा, एक की मौत दो घायल

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद जनता दरबार का आयोजन किया गया

ETV News 24

पुलिस के राजनीतिकरण से दो पहिए कि सरकार कटघरे में

ETV News 24

Leave a Comment