ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

बाजारों में भीड़ कम करने के लिए प्रशासन ने जारी किया नई गाइडलाइन

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास जिला में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर बाजारों में भीड़ कम करने के लिए जिला प्रशासन ने नया गाइड लाइन जारी किया है। जिले के हर क्षेत्रों में तीन श्रेणियों में दुकानें खुलेंगी। प्रथम श्रेणी की दुकानें प्रत्येक दिन खुलेंगी। जबकि द्वितीय व तृतीय श्रेणी की दुकानों को सप्ताह में महज तीन दिन ही खोलने का निर्देश दिया गया है। सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए यह निर्देश जारी किया गया है।

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी लोगों के लिए अनिवार्य होगा कि वे अपने आवासीय क्षेत्र के निकट की दुकानों से ही खरीदारी करें। दुकानों-कार्यालयों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। दुकानों व कार्यालयों के काउंटरों पर दुकानदार साबुन सेनिटाइजर नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे। कम से कम दो गज की सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करना भी जरूरी है। सर्दी खांसी होने पर काउंटर पर आने की अनुमति नहीं होगी
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम श्रेणी की दुकानें जैसे किराना दुकान, डेयरी, मिल्क बूथ, मेडिकल, दवा दुकानें, सभी अस्पताल , निजी क्लीनिक, ई-कॉमर्स सेवा, फल-सब्जी मंडी, पशु चारा की दुकानें, रेस्टूरेंट आदि में होम डिलेवरी, अनाज मंडी, मीट एवं मछली की दुकानें, हाई स्क्यूरिटी पंजीकृत प्लेट दुकानें, ऑटो मोबाइल, वर्क्स शॉप, गैरेज, सर्विस सेंटर, ऑटोमोबाइल, टायर व टयूब्स, स्पेयर पार्टस, साइकिल की दुकान, मोची, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, अन्य आवश्यक सेवाएं, निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान यथा, सिमेंट, स्टील, ब्लॉक, ईंट, बालू, स्टोन,प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट की दुकाने प्रत्येक दिन खुलेंगी। इन्हें श्रेणी एक में रखा गया है।

द्वितीय श्रेणी की दुकानें सप्ताह में तीन दिन ही खुलेंगी। सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार खुलेंगी। इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर, विक्री एवं मरम्मत, इलेटोनिक्स गुड्स यथा मोबाइल, कम्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस, एवं बैट्री, सैलून पर्लर, फर्निचर की दुकान, सोना-चांदी की दुकानें एवं तृतीय श्रेणी की दुकानें मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को खुलेंगी

Related posts

लंबे अरसे से फरार प्राथमिकी अभियुक्त को जेल

ETV News 24

सड़क पर वाहन लगाने पर चला प्रशासन का डंडा। मची अफरातफरी

ETV News 24

पंचायत सचिव और वार्ड सभा वार्ड सचिव चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

ETV News 24

Leave a Comment