ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज प्रखंड में कोरोना ने मचाया तांडव : बिक्रमगंज प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव के 32 नए मामले

बिक्रमगंज । शुक्रवार को कोविड -19 जांच के क्रम में बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों से आए हुए 99 लोगों का आरटीपीसीआर द्वारा जांच कर रिपोर्ट के लिए जमुहार भेजा गया । जबकि अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से आए हुए 121 लोगों का एंटीजन किट से कोविड-19 का जांच किया गया । जांच रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के कुल 28 नए मामले सामने आए हैं । इसकी जानकारी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने दी । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय गोडारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरटीपीसीआर से 49 लोगों का जांच कर रिपोर्ट के लिए जमुहार भेजा गया । साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 35 लोगों का एंटीजन कीट से जांच किया गया । जांच के उपरांत मिली रिपोर्ट के मुताबिक काराकाट प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव के 2 नए मामले सामने आए हैं । इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने दी । वहीं सूर्यपुरा पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आरटीपीसीआर से 25 एवं एंटीजेन से 20 लोगों का कोरोना जांच किया गया । जिसमें जांच रिपोर्ट के मुताबिक 2 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया । अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल के एसडीएच , सूर्यपुरा एवं काराकाट में आरटीपीसीआर और एंटीजेन से कुल मिलाकर 349 लोगों का कोविड -19 का जांच किया गया । जिसमें कोविड-19 के कुल 32 नए मामले सामने आए है । सभी पॉजिटिव मरीज को संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है ।

Related posts

संजय यादव को राजद प्रखंड मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष

ETV News 24

भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर पार्टी की प्रदेश नेत्री श्रीमती विमला सिंह ने दुख जताया

ETV News 24

महंगाई, कृषि कानून एवं निजीकरण के खिलाफ 27 सितंबर का भारत बंद अभूतपूर्व होगा- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment