ETV News 24
बिहारसुपौल

सुशासन बाबू के राज में ठेकेदारों की मनमानी। करोड़ों की योजना में हो रहा खेल

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत कुसहा पंचायत होते हुए एक जिला से दूसरे जिला को जोड़ने वाली करोड़ों की लागत से बन रही मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना सड़क की है।
ग्रामीणों ने बताया की करोड़ों की लागत से बन रही मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना सड़क की प्रारम्भ तिथि 06-01-2018,-है।
जिसका कार्य समाप्ति की तिथि 05-01-2019,है।
लेकिन ठेकेदारों एवं पदाधिकारियों की मिली भगत से सड़क कार्य अब तक नहीं हो पाया है।
जबकि सड़क कार्य समाप्ति का तिथि को दो वर्ष से ज्यादा हो चुका है। लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।
ठेकेदारों एवं पदाधिकारियों की मिलीभगत इसलिए कहा जा रहा है।
की सड़क बनाने का कार्य समाप्ति की तिथि को दो वर्ष से ज्यादा बीतने को चला है लेकिन ठेकेदारों एवं पदाधिकारियों की मनमानी की वजह से अबतक सड़क नहीं बनी है।
जहां सड़क नहीं बनने से जनता काफी परेशान है।
सड़क नहीं बनने से जनता में आक्रोश देखा जा रहा है।
कुछ ग्रामीणों ने ये भी बताया की इस सड़क को लेकर त्रिवेणीगंज लोक शिकायत से लेकर सुपौल जिला के लोक शिकायत तक गया हूँ लेकिन अभी तक ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
यूँ कहें तो ठेकेदारों एवं पदाधिकारियों की मिलीभगत है जो अबतक सड़क का कार्य नहीं किया गया है।
कानून को ताख पर रख कर कर रहे हैं मनमानी।
जबकि सड़क बनाने के बाद कानूनी अधिकार के तहत पाँच वर्ष तक रख रखाव करना पड़ता है।
लेकिन ठेकेदारों द्वारा करोड़ों रुपए का सड़क टेंडर के अवैध तरीकों से रुपए का लूट खसोट करने में लगे हुए हैं।
क्योंकि सड़क अबतक बनाया नहीं गया है।
पंच वर्षीय सड़क रख रखाव का समय दो वर्ष यूँ हीं बीत गया है।
और कितने समय बीत जाएंगें पता नहीं चल रहा।
वहीं कुछ ग्रामीणों ने ये भी बताया की सड़क क्षतिग्रस्त रहने से कितने लोग दुर्घटना के शिकार हो गए हैं।
तो कुछ लोग धूल मिट्टी उड़ने से बीमार हो रहें हैं।
वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के स्कूटी अर्जुन प्रसाद, से सरकारी मो0 न0 -8986915453,पर सम्पर्क किया गया तो पहले तो उन्होंने बताया की आप आवेदन दीजिए फिर बाद में आश्वासन दिया की कार्यवाही करेंगे।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में ठेकेदारों पर कार्यवाही होती है।
या मिलीभगत से बात को दबा दिया जाता है।

Related posts

18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

शराब एवं हत्या के अभियुक्त जेल

ETV News 24

भूमि से बेदखल परिवार ने सड़क पर अनशन कर सड़क जाम किया

ETV News 24

Leave a Comment