ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख स्वास्थ्य विभाग बरत  रहा एहतियात

जिले में नए मरीजों की संख्या पहुँचा 130

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास जिले मे बढ़ते कोरोना संक्रमण मरीजों को देखते हुए जिले में प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सभी जिलों को अलर्ट मोड में रहने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार रोहतास जिले में नए कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुँच चुका है। मंगलवार को ही जिले में एक साथ कुल 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। बुधवार दोपहर तक मिले आँकड़े के अनुसार जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 130 हो गई है।  इस तरह से जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या  7118 पहुँच चुकी है। अच्छी खबर ये है कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर से अब तक किसी की कोरोना से मृत्यु नहीं  हुई है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से पूरी तरह एहतियात बरते हुए है। संक्रमण ज्यादा न फैले इसलिए संक्रमित पाए गए लोगों के घर के आसपास माइक्रो कंटेन्मेंट बनाये जा रहे हैं । जिले में अभी तक कुल 39 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं
लोगों को गाइडलाइन व टीका के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हुए लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए उत्प्रेरित (मोबलाइज़) किया जा रहा है। साथ ही साथ चौथे चरण के लिए जारी टीकाकरण अभियान के दौरान 45 वर्ष के ऊपर लोगों को टीकाकरण कराने के लिए  भी उत्प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के डीआईओ के अलावा सिविल सर्जन स्वयं जिले के विभिन्न प्रखंडों में जा जा कर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इसकी जानकारी देते हए हुए डीआईओ आरकेपी साहू ने बताया बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिले में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्प्रेरित करने के साथ साथ लोगों का  टीकाकरण किया जा रहा है
एक लाख से अधिक लोगों को किया जा चुका है टीकाकरण
डीआईओ ने बताया कि जिले में अब तक एक लाख से अधिक लोगों का  टीकाकरण किया जा चुका है। अधिक से अधिक लोगों के  टीकाकरण हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया जिले के सभी केंद्रों पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। डीआईओ ने बताया टीका लेने के बाद भी लोग खुद से कोविड गाइडलाइन का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा बढ़ते कोरोना को देखते लोग दो गज की सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) का पालन करें साथ ही साथ घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें

Related posts

आशा की हड़ताल से प्रसव कराने वाली महिला को अस्पताल के बाहर हुआ बच्चा

ETV News 24

सैकड़ों शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओ ने सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर के काली स्थान चौक पर जुटकर 22 उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के समर्थित राजद उम्मीदवार श्री आलोक कुमार मेहता का माला पहनाकर अग्रिम जीत की बधाई देते हुए किया स्वागत

ETV News 24

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत तीन गंभीर, रेफर

ETV News 24

Leave a Comment