ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

भाई-भाई के प्यार’ एवं ‘जला दो दहेज दानवों को’ नाटक का किया गया मंचन

बिक्रमगंज । प्रखंड क्षेत्र के रमन डिहरा गांव में सरस्वती पूजा समिति द्वारा दो अलग-अलग दिनों को दो भोजपुरी नाटक ‘भाई-भाई के प्यार’ और ‘जला दो दहेज दानवों को’ का मंचन किया गया । नाटक का उद्घाटन गांव के ही एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता शशिकला और उमेश राम ने किया । उद्घाटन के उपरांत लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि नाटक के मंचन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा का निखार आता है । समाज में एकता और भाई-चारे की भावना जागृत होती है । मौके पर समाजसेवी उमेश यादव , मुखिया योगेन्द्र यादव , उपप्रमुख प्रमोद पासवान सहित कई लोग थे । नाटक के कलाकर दशरथ पासवान, विवेक कुमार, उमेश कुमार, सिनोद कुमार, चंद्रमोहन कुमार, रंगबहादूर राम, छोटेलाल पासवान, डिप्टी यादव, मदन शर्मा, बिनोद कुमार, भरत  यादव, संजय शर्मा, रामअशीष यादव, रमेश कुमार, रासबिहारी सिंह, संजय कुमार सिंह आदि ने अपने उत्कृष्ट अभिनय कला का प्रदर्शन किया । दोनों नाटकों में सामाजिक बुराईयों पर चोट किया ।

Related posts

विवादित सड़क का सी ओ ने कराया मापी, लोगों का निकला निजी भूमि पतैली पुर्वी पंचायत वार्ड 7 का मामला

ETV News 24

हरपुर में मुखिया फरजाना खातून ने 25 सौ लोगो को परिवार को वार्ड 1 से 13 में मास्क बाटी

ETV News 24

कन्या मध्य विद्यालय बिक्रमगंज का भवन बना व्यवसायिक केंद्र, विद्यालय के भवन में काउंटर खोल निजी प्रतिष्ठान के द्वारा घटिया और ऊंचे कीमत पर उपलब्ध कराया गया TLM का सामग्री

ETV News 24

Leave a Comment