ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

खेत में लगे गेहूं का फसल जलकर हुआ खाक

बिक्रमगंज । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जमोढी गांव के अलीगंज के बाधार में ट्रांसफार्मर से निकले चिनगारी की वजह से 13 कट्ठा खेत में लगे गेहूं का फसल जलकर राख होने का मामला प्रकाश में आया है । इसकी जानकारी देते हुए जमोढी गांव के मूल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता किशोर बीडी पासवान ने बताया कि स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जमोढी निवासी रविंद्र साह पिता बद्री साह के 13 कट्ठा खेत में लगे गेहूं का फसल जलकर राख हो गया । सूत्रों द्वारा बताया गया कि उक्त स्थल पर ट्रांसफार्मर था । ट्रांसफार्मर से निकले चिनगारी की वजह से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है । घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए । ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना बिक्रमगंज सीओ आलोक चंद्र रंजन को दी । सीओ द्वारा तत्परता के उक्त स्थल पर अग्निशमन वाहन को भेजा गया । जहां पर ग्रामीणों एवं अग्निशमन वाहन के कर्मियों के सहयोग से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया । इस घटना के संबंध में सीओ बिक्रमगंज से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात ग्रामीणों द्वारा बतायी जा रही है । उन्होंने बताया कि उक्त स्थल जहां पर यह घटना घटित हुई है उक्त स्थल सूर्यपुरा अंचल क्षेत्र के अंतर्गत आता है । लेकिन घटना घटित हुई है । जिसको लेकर पीड़ित को सरकार द्वारा आपदा राहत कोश से जो उचित मुआवजा होगी सो दिया जाएगा । इस संदर्भ में जब सूर्यपुरा सीओ अनिल प्रसाद सिंह से जानकारी ली गई तो बताया कि यह घटना सूर्यपुरा अंचल में घटित हुई है । जो सरकार के तरफ से प्रावधान होगा पीड़ित को सरकार के द्वारा आपदा राहत कोश से उचित मुआवजा दिया जायेगा ।

Related posts

समाज को तोड़ने से नही जोड़ने से होता है विकास- विधायक संगीता कुमारी

ETV News 24

स्कूल के बच्चों को ‘मिड डे मील’ के बदले मिला 8 से 12 किलो अनाज

ETV News 24

प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समालोचक प्रोफेसर मैनेजर पांडेय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

ETV News 24

Leave a Comment