ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

पुलिस प्रशासन की रोहतास जिला में होली पर्व पर कड़ी रही सुरक्षा

संदीप भेलारी

रोहतास जिला के प्रत्येक शहर बाजारों तथा गांव की गलियों चौराहों में रोहतास पुलिस की होली पर्व के अवसर पर कई दिनों से कड़ी निगरानी रखी गई छिटपुट घटनाओं को भी अपनी निगरानी में रखते हुए पुलिस बल ने जिला में शांति से होली और शबेरात की त्यौहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने में सफल रही जिले में ना कहीं पर नशे का शिकार कोई मिला ना ही कोई कोविड-19 को गाइडलाइन नियम को उल्लंघन करते मिला पुलिस बल अपनी परिवार अपने माता-पिता बच्चों से दूर रहकर हम सबकी रक्षा करते हैं जिन के बदले में पुलिस बल को सिर्फ सरकार का वेतन प्राप्त होता है किंतु हम पब्लिक से पुलिस बल को सहायता कभी भी कहीं भी प्राप्त नहीं करते है यदि हम सब आम पब्लिक पुलिस प्रशासन को थोड़ी सी सहायता प्रदान करते हैं तो और अत्यधिक मात्रा में अमन चैन और शांति की जीवन मिल सकता है किंतु सभी लोग हर तरह के घटनाओं या नुकसान का जिम्मेवारी पुलिस पर छोड़ देते हैं मैं बताता चलूं की जब तक हम आम पब्लिक पुलिस की मदद नहीं करते हैं तब तक पूरी तरह से हम सुरक्षित तथा नशा मुक्त या अपराध मुक्त नहीं हो सकते हैं इसलिए हम सबको पुलिस के साथ कम से कम एक कदम भी बढ़ाकर पुलिस बल की सहायता करनी होगी जिन लोगों ने अपनी हजारों कदम बढ़ा कर हमारी सहायता करते हैं ऐसे पुलिस बल को हमारे तरफ से कोटि-कोटि नमन है

Related posts

सी एम राइस विद्यालय पवई में समर कैंप का शुभारम्भ

ETV News 24

बेख़ौफ़ अपराधियों ने कोर्ट में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है

ETV News 24

विद्युत समस्या को लेकर जूट उत्पादन पर प्रभाव- अधिकतर शाम में मजदूरों को विद्युत नहीं रहने से घंटों बाहर बैठना पड़ता है

ETV News 24

Leave a Comment